निर्यात शुल्क हटाने से लुढ़की प्याज की कीमत, राजकोट मंडी में 425 रुपये पहुंचा दाम

निर्यात शुल्क हटाने से लुढ़की प्याज की कीमत, राजकोट मंडी में 425 रुपये पहुंचा दाम

ओर सरकार ने घरेलू मार्केट में प्याज का भाव कम रखने के लिए प्याज पर 20 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. हालांकि दाम में कुछ कमी आई, पर किसानों को भारी नुकसान हुआ क्योंकि उनका माल विदेश में नहीं जा रहा था. अब सरकार से 1 अप्रैल से एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो कर दी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या भाव चल रहा है.

Advertisement
निर्यात शुल्क हटाने से लुढ़की प्याज की कीमत, राजकोट मंडी में 425 रुपये पहुंचा दामप्याज की कीमत

हाल ही में, केंद्र सरकार ने प्याज पर से 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटा दिया. इससे किसानों और निर्यातकों ने राहत की सांस ली. किसानों की शिकायत थी कि इस बार प्याज की बंपर उपज हुई है, इसलिए उन्हें अधिक से अधिक निर्यात की सुविधा मिलनी चाहिए. दूसरी ओर सरकार ने घरेलू मार्केट में प्याज का भाव कम रखने के लिए प्याज पर 20 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. हालांकि दाम में कुछ कमी आई, पर किसानों को भारी नुकसान हुआ क्योंकि उनका माल विदेश में नहीं जा रहा था. अब सरकार से 1 अप्रैल से एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो कर दी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या भाव चल रहा है.

गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी  न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
भरूच 600 1500 1000
सूरत 500 2200 1350
राजकोट 425 1500 850
पडरा 1500 2000 1750
आनंद 1000 2000 1500
वधवान 1000 1500 1250
कपडवंज 800 1800 1300
जेतपुर 455 1630 955

अन्य राज्यों की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी  न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
जलगांव (महाराष्ट्र) 500 1150 837
कलवन (महाराष्ट्र)  600 695 1300
उज्जैन (मध्य प्रदेश) 450 1210 700
बदनावर (मध्य प्रदेश) 500 1200 800
हुबली (कर्नाकट) 500 2000 1300
उडुपी (कर्नाकट) 1500 2100 1800
जोधपुर (राजस्थान) 500 1500 1000
चुरू (राजस्थान) 800 1000 900

निर्यात शुल्क हटाने में हुई देरी का असर

निर्यात शुल्क हटाने में हुई देरी ने किसानों के लिए मुसिबते खड़ी कर दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों की खेतों में पड़ी प्याज की फसल बिक नहीं पा रही है. इसके कारण किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा, किसान अब विदेशों में प्याज का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार से प्याज निर्यात पर सब्सिडी की भी मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी मेहनत से उगाई गई फसल का सही दाम मिल सके. 

POST A COMMENT