3 April Onion Price: इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल बिका प्याज, भारी नुकसान में किसान

3 April Onion Price: इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल बिका प्याज, भारी नुकसान में किसान

गुजरात की दाहोद मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है. इस वजह से किसानों में नाराजगी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या भाव रहा.

Advertisement
इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल बिका प्याज, भारी नुकसान में किसानप्याज का मंडी भाव

प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने में देरी ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. आखिरकार 22 मार्च को सरकार ने इस शुल्क को हटाने का निर्णय लिया, लेकिन इस फैसले को 1 अप्रैल से लागू किया गया. इस देरी का सीधा असर किसानों के प्याज के दामों पर पड़ा है. अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या है भाव.

3 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 2600 3000 2800
जहाझारपुर 2800 3000 2900
जयनगर 3800 4000 3900
कोचस 2200 2400 2300
पिरो 2800 2840 2820
सासाराम 2000 2500 2300
ताजपुर 2300 2500 2400

बिहार में प्याज की कीमत सबसे कम सासाराम मंडी में 2000 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं सबसे अधिक जयनगर मंडी में 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: फरीदकोट महापंचायत में डल्लेवाल भी पहुंचे, आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

3 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 1000 1500 1350
आनंद 1500 2000 1800
भरूच 700 1700 1300
भावनगर 750 1505 1130
बिलिमोरा 1400 1900 1600
दाहोद 200 1700 1000
जामनगर 250 1675 1050

गुजरात में प्याज की कीमत सबसे कम 200 रुपये प्रति क्विंटल दाहोद मंडी में रही, जबकि सबसे अधिक आनंद मंडी में प्याज की कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

3 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अंबाला शहर 2000 2500 2200
बहादुरगढ़ 1000 2000 1500
बल्लभगढ़ 1200 1600 1400
बरारा 1300 1500 1400
बरवाला 1500 1500 1500
छछरौली 1000 3000 1000
डबवाली 800 1500 1000

हरियाणा की डबवाली मंडी में प्याज की सबसे कम कीमत मात्र 800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत  3000 रुपये छछरौली मंडी में दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

3 अप्रैल को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अकोला 600 1400 1100
भुसावल 1000 1300 1200
चांदवड 861 1400 1210
छत्रपति संभाजीनगर 700 1400 1050
धाराशिव 1000 1800 1400
धुले 300 1300 1220
हिंगना 2000 2000 2000

महाराष्ट्र मंडी में प्याज की सबसे कम कीमत धुले मंडी में मात्रा 300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गयी. वहीं अधिकतम कीमत हिंगना मंडी में 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

POST A COMMENT