हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयानहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खट्टर ने कहा है कि हरियाणा किसानों के लिए बेहद संवेदनशील है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किस तरह से उनकी सरकार ने खरीफ सीजन की फसल खराब होने पर किसानों की सहायता की है. साथ ही खट्टर ने आंदोलन के दौरान किसानों के रवैये पर भी आपत्ति जताई है. खट्टर ने गुरुवार को किसानों को जो समय-समय पर सहायता दी जाती है, उस बारे में बताया. उनका कहना था कि हरियाणा हमेशा किसानों के साथ खड़ा है.
हरियाणा के सीएम ने खट्टर ने कहा कि राज्य के किसान भाइयों के खातों में सरकार की तरफ से खरीफ सीजन-2023 की खराब हुई फसल के अतिरिक्त मुआवजे के रूप में गुरुवार को 18 करोड़ की राशि भेजी है. साथ ही अलग-अलग मद के तौर पर साल 2023 में क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 130 करोड़ रुपए की राशि किसानों को भेजी जा चुकी है. उनका कहना था कि किसानों को जब कभी भी मदद की जरूरत होगी, राज्य हमेशा तैयार है.
किसानों के विरोध और उनके 'दिल्ली चलो' मार्च पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मांग उठाना और दिल्ली की यात्रा करना एक अधिकार है. लेकिन विरोध के उद्देश्यों और तरीकों की जांच की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- हजारों यात्रियों ने झेली परेशानी तब खुली हरियाणा सरकार की नींद, चंडीगढ़ से ऐसे पहुंचें दिल्ली
खट्टर ने कहा , ' किसानों की हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से मांग है. दिल्ली जाना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उसका मोटिव भी ध्यान में रखना चाहिए. इसका अनुभव हम एक दो साल पहले भी देख चुके हैं कि लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज भी उन लोगों की वीडियो सामने आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार से कोई सेना आक्रमण करने चलती है इस प्रकार का माहौल बनाया जा रहा है.'
खट्टर ने आगे कहा, 'ये लोग ट्रैक्टर, ट्रॉली और जेसीबी, कई महीनों का राशन साथ लेकर चल रहे हैं. जब इस तरह का आह्वान किया जाता है तो सुरक्षा का ध्यान देना बेहद जरूरी है. इसलिए उनका जो तरीका है उस तरीके पर ही आपत्ति है. दिल्ली जाने में आपत्ति नहीं है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट है और भी कई वाहन हैं उसमें जाएं लेकिन ट्रैक्टर और ट्राली पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं हैं. ये तो खेती वाड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाला वाहन है.'
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की 'हमें पीएम मोदी का ग्राफ नीचे लाना है' वाली टिप्पणी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'यह एक राजनीतिक बयान है. क्या इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन होने पर लोग पीएम मोदी का समर्थन करना बंद कर देंगे? जनता में यह संदेश प्रसारित हो रहा है कि यह विरोध का सही तरीका नहीं है.'
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today