Onion News: बांग्लादेश के इस फैसले से भारत के प्याज किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या है कारण?

Onion News: बांग्लादेश के इस फैसले से भारत के प्याज किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या है कारण?

बांग्लादेश सरकार ने प्याज के आयात परमिट की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी कर दी है. बांग्लादेश के इस फैसले से भारतीय प्याज़ किसानों और निर्यातकों में नई उम्मीद जगी है और आने वाले दिनों में बाजार की दिशा बदलने की संभावना है.कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश सरकार ने प्याज के आयात को सीमित किया था.

Advertisement
बांग्लादेश के इस फैसले से भारत के प्याज किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या है कारण?भारत से बांग्लादेश पहुंचने लगा प्याज

प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. बांग्लादेश सरकार ने प्याज़ के आयात परमिट की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी कर दी है. पहले जहां रोज़ाना केवल 50 आयात परमिट जारी किए जा रहे थे, अब 13 दिसंबर से यह संख्या बढ़ाकर 200 प्रतिदिन कर दी गई है. इस फैसले से भारत से प्याज निर्यात को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में भी कीमतों में धीरे-धीरे मजबूती आ सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश सरकार ने बाजार को स्थिर रखने के लिए 7 दिसंबर से प्याज के आयात सीमित कर दिया था.

भारत से बांग्लादेश पहुंचने लगा प्याज

हाल ही में बांग्लादेश द्वारा भारतीय प्याज़ के आयात को फिर से खोलने के बाद अब तक करीब 1,500 टन प्याज़ वहां के बाजारों में पहुंच चुका है. इसके चलते निर्यात गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है और इसका असर अब स्थानीय और घरेलू मंडियों में भी दिखने लगा है. ज्ञात हो कि बांग्लादेश सरकार ने यह कदम अपने देश में प्याज़ की कीमतों को स्थिर रखने के लिए उठाया है. बांग्लादेश के पब्लिक इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट (PID) के अनुसार, हर एक आयात परमिट के तहत 30 टन तक प्याज़ आयात किया जा सकता है. ऐसे में कुल आयात क्षमता बढ़ने से भारतीय प्याज़ किसानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

भारत के प्याज निर्यात में बांग्लादेश की बड़ी हिस्सेदारी

गौरतलब है कि बांग्लादेश भारत के लिए प्याज का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. भारत के कुल प्याज़ निर्यात में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले बांग्लादेश की है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज़ का निर्यात हुआ, जिससे भारत को करीब 1,724 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई. बांग्लादेश के कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि प्याज आयात की यह प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी, ताकि वहां के बाजार में स्थिरता बनी रहे. इससे आने वाले समय में भारतीय प्याज़ के निर्यात और कीमतों में लगातार सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

निर्यातकों और किसानों में बढ़ी उम्मीद

प्याज निर्यातक विकास सिंह ने 'फ्री प्रेस जरनल' की एक रिपोर्ट में बताया कि बांग्लादेश द्वारा आयात परमिट बढ़ाने से निर्यात को बड़ा सहारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर मांग इसी तरह बनी रही, तो निर्यात में तेजी आएगी. लासलगांव और पिंपलगांव जैसी बड़ी मंडियों में आवक नियंत्रित रहने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा. वहीं प्याज़ उत्पादक शेखर कदम ने इसी रिपोर्ट में बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से प्याज के दाम उत्पादन लागत भी नहीं निकाल पा रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश आयात बढ़ाता है तो निर्यात खुलेगा और कीमतें ऊपर जाएंगी. यह फैसला अगर जारी रहा तो प्याज़ किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT