Farmers Protest: हजारों यात्रियों ने झेली परेशानी तब खुली हर‍ियाणा सरकार की नींद, चंडीगढ़ से ऐसे पहुंचें द‍िल्ली 

Farmers Protest: हजारों यात्रियों ने झेली परेशानी तब खुली हर‍ियाणा सरकार की नींद, चंडीगढ़ से ऐसे पहुंचें द‍िल्ली 

हर‍ियाणा सरकार ने अंबाला से कुरुक्षेत्र के बीच जीटी रोड को ब्लॉक क‍िया हुआ है. इसल‍िए चंडीगढ़ से द‍िल्ली जाने के ल‍िए लोग पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. पंजाब जाने के ल‍िए ट्रेन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. 

Advertisement
Farmers Protest: हजारों यात्रियों ने झेली परेशानी तब खुली हर‍ियाणा सरकार की नींद, चंडीगढ़ से ऐसे पहुंचें द‍िल्ली क‍िसान आंदोलन को लेकर जारी की गई ट्रैफ‍िक एडवाइजरी.

चंडीगढ़ से द‍िल्ली तक की यात्रा जीटी रोड के जर‍िए आमतौर पर 5 घंटे में पूरी हो जाती है. लेक‍िन, इस समय आपको 10 से 12 घंटे का वक्त लगेगा. इसकी ज‍ितनी बड़ी वजह किसानों का आंदोलन है उससे भी बड़ा कारण हर‍ियाणा सरकार की बदइंतजामी है. क‍िसान आंदोलन को लेकर पूरे हर‍ियाणा में अलर्ट है. जगह-जगह पर बैर‍िकेड‍िंग की गई है. इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर‍ियाणा सरकार की बदइंतजामी की वजह से लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं. क्योंक‍ि 12 फरवरी के बाद जो रूट में बदलाव क‍िया गया उसके बारे में कोई जानकारी सार्वजन‍िक नहीं की गई. क‍िसी भी डायवर्जन वाली जगह बताया नहीं गया क‍ि द‍िल्ली कहां से जाना है और चंडीगढ़ या पंचकूला क‍िस रास्ते जाना है.

इसकी वजह से लोग भटकते रहे. जो लोग रात में यात्रा कर रहे थे उन्हें ज्यादा परेशानी हुई. न क‍िसी डायवर्जन पर कोई पुल‍िस वाला था और न तो वहां कोई संकेत ल‍िखा था. हजारों लोग परेशान हुए तब जाकर हर‍ियाणा सरकार नींद से जागी और उसने ट्रैफ‍िक एडवाइजरी जारी की. अगर आपको चंडीगढ़ से दिल्ली जाना है तो अंबाला से द‍िल्ली की तरफ बढ़ते ही कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से पहले रास्ता बंद क‍िया गया है. 

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: केंद्र के तीन मंत्र‍ियों और क‍िसान संगठनों के बीच हुई बैठक में क्या हुआ, अब क‍िसानों का ये है प्लान

कैसे पहुंच सकते हैं द‍िल्ली

यात्री पंचकूला, बरवाला, दो सदका, बराड़ा, बबैन, लाडवा, पीपली-कुरूक्षेत्र के रास्ते चंडीगढ़ से द‍िल्ली जा सकते हैं. या फ‍िर पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए या करनाल, पीपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दोसडका, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं. 

ह‍िसार और स‍िरसा वाले क्या करें 

द‍िल्ली आने वालों को सोनीपत के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा. अंदर आपको काफी जाम का सामना करना पड़ सकता है. हिसार व सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री कैथल (152-डी), पेहवा से कुरुक्षेत्र होते हुए बबैन, बराड़ा, दो सदका, बरवाला होते हुए पंचकूला पहुंच सकते हैं. वहां से चंडीगढ़ का रास्ता तय करना होगा. इसी प्रकार, रेवाड़ी, नारनौल, जींद से आने वाले यात्री कैथल से पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दोसडका से पंचकूला पहुंच सकते हैं. सरकार और क‍िसानों के बीच चल रहे व‍िवाद का खाम‍ियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने के ल‍िए ज्यादा वक्त लगाना पड़ रहा है. 

रेलवे का इस्तेमाल करने की अपील

हजारों लोगों को परेशान होने के बाद हर‍ियाणा सरकार ने रास्ता पूछने को लेकर एक नंबर भी जारी क‍िया है. कहा है क‍ि किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112  पर संपर्क करें. हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए पंजाब जाने के लिए एहतियात के तौर पर रेल मार्ग का उपयोग करें. हर‍ियाणा के लगभग हर प्रमुख जगह पर बैर‍िकेड‍िंग की गई है और क्रेन का इंतजाम रखा गया है. 

इसे भी पढ़ें: Basmati Rice Export: बासमती चावल के एक्सपोर्ट ने बनाया नया र‍िकॉर्ड, ज्यादा दाम के बावजूद बढ़ा दबदबा

 

POST A COMMENT