मॉनसून की वापसी के बीच इन राज्यों में हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

मॉनसून की वापसी के बीच इन राज्यों में हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी बांग्लादेश पर स्थित है. वहां से एक ट्रफ उत्तरी अंडमान सागर की तरफ जा रहा है. इनके प्रभाव में अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

Advertisement
मॉनसून की वापसी के बीच इन राज्यों में हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्टबारिश काअलर्ट (सांकेतकि तस्वीर)

एक तरफ देश के एक हिस्से से मॉनसून की वापसी का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश का दौरा जारी है जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चार अक्टूबर मौसम पुर्वानुमान में कहा है कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहने की रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के अलावा आज पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

आईएमडी ने कहा कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी बांग्लादेश पर स्थित है. वहां से एक ट्रफ उत्तरी अंडमान सागर की तरफ जा रहा है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इन मौसम प्रणाली के कारण असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा और मिजोरम में आज भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. जबकि केरल, तमिलनाडु, रायलसीम और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः भारत में इतना क्यों बिक रहा चाइनीज लहसुन? दाम और काम में क्या है अंतर

मॉनसून की हो रही वापसी

देश से मॉनसून की वापसी का क्रम देखें तो दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी की लाइन लखीमपुर खीरी, शिवपुर, कोटा,  उदयपुर, दीशा, संदरनगर और जूनागढ़ से होती हुई गुजर रही है. इसके अलगे दो से तीन दिनों के अंदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, मध्य प्रदेश के कुछ भाग और राजस्थान और गुजरात के बचे हुए भागों से पूरी तरह से वापस होने की संभावना है. इन स्थानों से मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसके साथ ही इन इलाकों के तापमान में बदलाव होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः पंजाब में नई कृषि नीति बनाने का रास्ता साफ, किसानों की कमाई बढ़ाने पर फोकस

इन स्थानों पर हुई बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दक्षिण बांग्लादेश में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार भारी बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु, केरल, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई.

 

POST A COMMENT