नादिर गोदरेज को PMFAI से मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान मिलने पर कही ये बड़ी बात

नादिर गोदरेज को PMFAI से मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान मिलने पर कही ये बड़ी बात

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) और एस्टेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड के अध्यक्ष नादिर गोदरेज को पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित (पीएमएफएआई) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
नादिर गोदरेज को PMFAI से मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान मिलने पर कही ये बड़ी बातनादिर गोदरेज को मिाला सम्‍मान

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) और एस्टेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड के अध्यक्ष नादिर गोदरेज को पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित (पीएमएफएआई) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्‍हें यह अवॉर्ड आठ फरवरी को पीएमएफएआई-एसएमएल वार्षिक एगकेम अवार्ड्स 2024 के पांचवें संस्करण में दिया गया. इस कार्यक्रम को 19वें अंतरराष्‍ट्रीय फसल विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी (आईसीएससीई दुबई 2024) के मौके पर आयोजित किया गया था. 

पुरस्‍कार पर क्‍या बोले नादिर गोदरेज 

नादिर गोदरेज को दिया गया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग और भारतीय कृषि के विकास में उनके उल्लेखनीय प्रयासों को मान्यता देता है. इस पुरस्‍कार पर नादिर गोदरेज ने अपना आभार व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा, 'मैं पीएमएफएआई से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मान्यता पूरी टीम के सामूहिक समर्पण और अथक प्रयासों का उत्सव है. अभिनव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता और टिकाऊ फसल सुरक्षा समाधान कृषि प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएमएफएआई के मिशन के साथ संरेखित हैं. मैं वास्तव में इस सम्मान के लिए आभारी हूं और उन सहयोगात्मक प्रयासों से प्रेरित हूं जो हमें यहां लाए हैं. '

यह भी पढ़ें- कितनी बढ़ी है देश के किसानों की सैलरी, सरकार ने बताया सारा सच, आप भी जानिए   

असाधारण योगदान का जश्‍न 

उनका कहना था कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता हमारी समर्पित अनुसंधान और विकास इकाइयों के माध्यम से स्पष्ट है. बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों के साथ सहयोग और सक्रिय रूप से जुड़ने की शक्ति में हमारा दृढ़ विश्वास हमें ऐसा करने की अनुमति देता है. यह पुरस्कार न केवल जीवन भर के असाधारण योगदान का जश्न मनाता है, बल्कि गोदरेज की प्रगतिशील योगदान की लंबे समय से चली आ रही विरासत को भी जोड़ता है. 

क्‍या है PMFAI

सन् 1967 में स्थापित, पीएमएफएआई कृषि रसायन/कीटनाशक उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला एक राष्ट्रीय संघ है. इसके 221 बड़े, मध्यम और छोटे पैमाने के भारतीय कृषि रसायन उद्योग इसके सदस्य हैं. यह प्रौद्योगिकियों में सुधार और नवाचारों की वकालत करके कृषि प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए काम करता है जो किसानों को गुणवत्तापूर्ण फसल प्रदान करते हैं.  भारतीय एग्रोकेमिकल उद्योग में असाधारण उपलब्धियों और योगदान को स्वीकार करने और सम्मानित करने के लिए 2018 में पीएमएफएआई द्वारा वार्षिक एगकेम पुरस्कारों की स्थापना की गई थी. 

क्‍या है गोदरेज एग्रोवेट 

गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) एक विविध, अनुसंधान एवं विकास केंद्रित खाद्य और कृषि-व्यवसाय समूह है, जो फसल और पशुधन की पैदावार को लगातार बढ़ाने वाले उत्पादों और सेवाओं का आविष्कार करके भारतीय किसानों की उत्पादकता में सुधार करने के लिए समर्पित है.  जीएवीएल अपने द्वारा संचालित विभिन्न व्यवसायों - पशु चारा, फसल संरक्षण, ऑयल पाम, डेयरी, पोल्ट्री और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों में अग्रणी बाजार स्थिति रखता है. उच्च गुणवत्ता वाले पशु आहार की सालाना दस लाख टन से अधिक की बिक्री के साथ जीएवीएल की पूरे भारत में उपस्थिति है. 

यह भी पढ़ें- 
 

 

POST A COMMENT