Lok Sabha Election: PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव, BJP की पहली लिस्‍ट जारी

Lok Sabha Election: PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव, BJP की पहली लिस्‍ट जारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्‍ट में करीब 195 उम्‍मीदवारों के नाम हैं.

Advertisement
Lok Sabha Election: PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव, BJP की पहली लिस्‍ट जारी   तीसरी बार पीएम मोदी लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने इस लिस्‍ट के बारे में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी. पहली लिस्‍ट में करीब 195 उम्‍मीदवारों के नाम हैं.  तावड़े ने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष शामिल हैं. 

'इस बार 400 पार' 

विनोद तावड़े ने लिस्‍ट जारी करते हुए बताया, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में कई जनहित के फैसले लिए गए हैं. इस बार संकल्प बीजेपी 370 और एनडीए 400 'पार' होना चाहिए.' पीएम मोदी के लिए यह तीसरा मौका होगा जब वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वह साल 2014 और 2019 में यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से, बीजेपी सांसद बिष्णु पदा रे अंडमान और निकोबार से, बीजेपी सांसद तापिर गाओ अरुणाचल पूर्व से और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
BJP releases first list of 195 candidates for Lok Sabha elections pic.twitter.com/ms1zTtzLfL

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्‍हा, बीजेपी के एक और सांसद ने लोकसभा चुनावों से बनाई दूरी!

अमित शाह गांधीनगर से 

बीजेपी ने गुजरात से 15 सीटों की घोषणा कर दी है. अमित शाह गांधीनगर से और मनसुखभाई मंडाविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पार्टी ने अमेठी से एक बार फिर स्‍मृति ईरानी पर भरोसा जताया है. लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. दिल्ली की पांच सीटों के लिए भी लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली-मनोज तिवारी, नई दिल्ली-बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली-कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली-रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली चांदनी चौक-प्रवीण खंडेलवाल को टिकट मिला है. 

कुछ लोगों का टिकट कटा

पार्टी ने कुछ उम्‍मीदवारों के टिकट इस बार काट दिए हैं. टिकट कटने वालों में जो लोग हैं उनमें भोपाल से सांसद प्रज्ञा कुमारी, चांदनी चौक से डॉक्टर हर्ष वर्धन, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधुरी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के नाम शामिल हैं. 

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की11, छत्‍तीसगढ़ की 11, दिल्‍ली की पांच, जम्‍मू कश्‍मीर की दो, उत्‍तराखंड की तीन, अरुणाचल प्रदेश की दो, त्रिपुरा की एक, अंडमान की एक, दमन और दरीव की एक सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- यूपी में अपने सहयोगियों के लिए बीजेपी ने किया 6 सीटें छोड़ने का फैसला 

उत्‍तर प्रदेश पर खास नजरें 

शुक्रवार को खबरें आई थीं कि बीजेपी उत्‍तर प्रदेश में अपने एनडीए में अपने सहयोगियों के लिए छह सीटें छोड़ सकती है. बताया जा रहा है कि दो सीटें अपना दल के लिए तो दो आरएलडी के लिए होंगी. जबकि एक सीट निषाद पार्टी और एक ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के लिए छोड़ी जाएगी. राज्‍य में 80 लोकसभा सीटें हैं और इस बार बीजेपी-एनडीए गठबंधन को यहां पर सबसे मजबूत स्थिति में करार दिया जा रहा है. 
 

 

POST A COMMENT