जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी यहां पर जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने के बाद बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को जगह दी है. यहां तक कि कृषि और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया है.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया है. बीजेपी ने महिलाओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य के महिलाओं के लिए मां सम्मान योजना चलाएगी. यह योजना राज्य के महिलाओं के लिए काफी लाभदायक साबित होगी क्योंकि इस योजना के तहत घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18,000 रुपये दिए जाएंगे. चुनाव में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी ने इस तरह की घोषणा की है. इसके अलावा बीजेपी ने कहा है कि उज्ज्वला लाभार्थियों हर साल दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में PM Kisan Yojana में 10000 रुपये देगी BJP, चुनावी घोषणा पत्र में वादा
इसके साथ ही घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज के विषय पर राज्य सरकार सहायता करेगी. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में यह कहा है कि जम्मू-कश्मीर के 50,000 दीदियों को लखपति दीदी बनाना है. इसके लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए लोन सुविधाओं को आसान बनाएंगे ताकि उन्हें किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो. लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कई वादे किए हैं जिनमें कमजोर वर्ग की लड़कियों के लिए छात्रवृति दिए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Assembly Election: कांग्रेस ने फिर दोहराया पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा
घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए प्रत्येक जिले में कानूनी सेवा केंद्र बनाए जाएंगे. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को ताजा और पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए बाइट्स योजना की शुरुआत की जाएगी. स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. कौशल विकास कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी. लड़कियों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today