गौतमबुद्ध नगर में किसानो का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है आज ग्रेटर नोएडा के किसानों ने महापंचायत कर कल यानी गुरुवार को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है. इससे पहले नोएडा के 81 गांव के किसान पहले ही गुरुवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में नोएडा- ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान कल चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली कूच करेंगे. लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
नोएडा के 81 गांव के किसान भी अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर करीबन 50 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भी अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सभी किसानों को 10 फीसदी का प्लाट दिया जाए. इसके अतिरिक्त जिन किसानों की जमीन गई है उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.
वहीं, नोएडा के किसानों की मांग है कि सभी को सामान 10 फीसदी का प्लाट दिया जाए बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए. ग्रामीण इलाकों में कमर्शियल एक्टिविटी को ना रोका जाए. साथ ही गांव में नक्शा नीति को न जारी किया जाए. इन मांगों को लेकर किसान लगातार लंबे समय से धरना प्रदर्शन करते रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के कई मांगों को अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी.
यह भी पढ़ें- देश की खाद्य महंगाई पर सरकार की पैनी नजर! किसानों को हो रहे नुुकसान से क्यों बेखबर?
शासन से अभी मांगों को प्रेषित नही किया गया. इसका कारण किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकती है क्योंकि आगामी कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में किसान आचार संहिता लागू होने से पहले ही अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं. यही कारण है कि किस लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान नेता रुपेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लंबे समय से किसने की जमीन गई है. उनके लिए 10 फीसदी का प्लॉट की मांग कर रहे हैं.
भूमि अधिग्रहण एक्ट के मुताबिक किसानों की डेवलप प्लॉट दिए जाते हैं. साथ ही जो बढ़ा हुआ मुआवजा है उसे किसानों को दिया जाता है. लेकिन हमारी मांगे अब तक पूरी नहीं हो सकी है. प्राधिकरण ने हमारी दो मांगों को मान लिया है लेकिन शासन स्तर तक अभी उसे प्रेषित नहीं किया गया है. यही वजह है कि हम लोग लगातार धरना दे रहे हैं और दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.
नोएडा में भी जो किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना दे रहे हैं वह भी हमारे साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. नोएडा पुलिस ने किसानों के महापंचायत और दिल्ली कूच की तैयारी को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं गुरुवार को भारी पुलिस बल चिल्ला बॉर्डर और प्राधिकरण के दफ्तर पर तैनात किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today