Faridabad: राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को बुलाया भारत बंद, ग्रीन हाइवे पर पुल की मांग पर विरोध जारी

Faridabad: राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को बुलाया भारत बंद, ग्रीन हाइवे पर पुल की मांग पर विरोध जारी

फरीदाबाद के मोहना गांव में सैकड़ों किसान ग्रीन हाईवे पर उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. आज इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकट पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा सहित कई राजनेता पहुंचे. किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया.

Advertisement
Faridabad: राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को बुलाया भारत बंद, ग्रीन हाइवे पर पुल की मांग पर विरोध जारीराकेश टिकैत ने किया भारत बंद का ऐलान

फरीदाबाद मोहना गांव में पिछले 113 दिन से धरना दे रहे किसानों ने आज महापंचायत का आयोजन किया. यहां से गुजर रहे ग्रीन हाईवे पर मोहना में उतार-चढ़ाव को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई आश्वासन न मिलने पर आज महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के साथ-साथ पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा मौजूद रहे. टिकैत यहां पर 3 महीने पहले भी आ चुके हैं और सरकार द्वारा इस मामले में कोई ध्यान न देने पर आज उन्होंने 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया.

ग्रीन हाईवे पर उतार-चढ़ाव की मांग

फरीदाबाद के मोहना गांव में सैकड़ों किसान ग्रीन हाईवे पर उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. आज इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकट पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा सहित कई राजनेता पहुंचे. किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया. सभी से आह्वान किया कि गांव के किसान,दुकानदार कोई भी काम ना करें और शहरों में जो इस विचारधारा से जुड़े हुए हैं भारत बंद करने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1100 करोड़ रुपये खर्च होंगे, नलकूप बिजली आपूर्ति के लिए 2400 करोड़ रुपये देगी सरकार

किसानों के साथ हो रहा षड्यंत्र

इससे पहले राकेश टिकैत गणतंत्र दिवस पर रामपुर पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हुए तो बेहद गंभीर बातें अपने सीधे-साधे अंदाज से कही थी. बिना नाम लिए उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा पूंजीवाद के गिरोह ने एक पॉलीटिकल पार्टी बनाई और इस देश पर कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा कि किसानों को एक षड्यंत्र के तहत कर्जदार बनाया जा रहा है. उनकी जमीने बैंकों में गिरवी रखी जा रही हैं और कुछ सालों में किसानों की जमीनों पर इन्हीं बैंकों के सहारे पूंजीवादियों का कब्जा हो जाएगा.

विपक्ष को भी ठहराया जिम्मेदार- टिकैत

उन्होंने कहां कि इस षड्यंत्र को समझने में जनता को अभी कुछ और वर्ष लगेंगे, लेकिन जब जनता समझ जाएगी तो आंदोलन करेगी, सड़कों पर उतरेगी और तब ही इसका इलाज हो पाए. राकेश टिकैत ने जहां सरकार को आड़े हाथों लिया वही वह विपक्ष से भी निराश नजर आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहा और यह कहावत सुनाई की डरा हुआ विपक्ष एक तानाशाह को जन्म देता है.

यह पूछे जाने पर की राहुल गांधी मंदिर जाना चाह रहे थे उसके बाद भी उन्हें नहीं जाने दिया इस पर राकेश टिकैत ने कहा, नहीं जाने दिया, देखो देश में इस तरह का कोई कानून है क्या?.. अगर कोई कहीं जाना चाह रहा है, मंदिर में और उसे नहीं जाने देते यह दिखाने के लिए करते हैं कि उन्हें नहीं जाने दिया सुरक्षा की वजह से उन्हें रोक दिया तो यह 10 तरह की चीजे हैं जिनकी बातें होती हैं.

POST A COMMENT