फसलें ले जाने के लिए स्पेशल किसान ट्रेन शुरू, महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचेंगे प्याज-अंगूर

फसलें ले जाने के लिए स्पेशल किसान ट्रेन शुरू, महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचेंगे प्याज-अंगूर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया है. यह ट्रेन महाराष्ट्र के किसानों की उपज को तेजी से देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाएगी, जिससे किसानों को अपनी उपज को सही समय पर और सही दाम पर बेचने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
फसलें ले जाने के लिए स्पेशल किसान ट्रेन शुरू, महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचेंगे प्याज-अंगूर रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' स्पेशल किसान ट्रेन का शुभारंभ किया. (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र के किसानों के खेती उत्पाद जैसे प्याज, अंगूर समेत अन्य कृषि उत्पादों को दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचाने के लिए 'शेतकरी समृद्धि' स्पेशल किसान ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. इसके जरिए महाराष्ट्र के कृषि उत्पादों को दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचाना आसान हो जाएगा. रेल मंत्री ने इसके साथ ही महाराष्ट्र के रेलवे विकास बजट में 13 गुना की बढ़ोत्तरी करते हुए आवंटन, 1,171 करोड़ से बढ़ाकर 15,940 करोड़ किया है. 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया है. रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों की उपज को तेजी से देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाना है. यह ट्रेन नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, और दीनदयाल उपाध्याय सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे किसानों को अपनी उपज को सही समय पर और सही दाम पर बेचने का अवसर मिलेगा.

4 रुपये में उपज भेज पाएंगे किसान 

रेल मंत्री ने कहा कि किसान केवल 4 रुपये प्रति किलो की दर से अपनी उपज को देवलाली और नासिक जैसे इलाकों से बिहार तक भेज सकेंगे. इस ट्रेन में छोटे और बड़े किसानों के लिए पार्सल वैन के साथ-साथ साधारण कैटेगरी के कोच भी लगाए गए हैं, जिससे किसान और श्रमिक दोनों को सफर की सुविधा मिलेगी. देवलाली से दानापुर तक की 1,515 किमी लंबी दूरी पर भाड़ा प्रति किलोमीटर, प्रति किलोग्राम मात्र 28 पैसे से भी कम होगा, जिससे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों को कम लागत पर ले जाना संभव होगा. यह गाड़ी न केवल किसानों को नए बाजार उपलब्ध कराएगी बल्कि मजदूरों को भी सस्ती और यात्रा उपलब्ध कराएगी. 

राज्य के लिए रेल बजट बढ़ाया 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के लिए यह एक नई पहल है, जो उन्हें उनकी फसलों के लिए बाजार में सही कीमत प्राप्त करने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन किसानों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, जिसके सफल होने पर आगे भी ऐसे और किसान हितैषी रेलगाड़ियों की शुरुआत की जाएगी. 2014 से पहले महाराष्ट्र को प्रतिवर्ष रेलवे विकास के लिए मात्र 1,171 करोड़ रुपये का आवंटन मिलता था, जबकि इस वर्ष यह बजट बढ़ाकर 15,940 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वर्तमान में राज्य में 5,870 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के 41 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हैं. महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में तेजी 

रेल मंत्री ने कहा कि मुंबई से विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 वंदे भारत एक्सप्रेस मंजूर हैं, जिनमें से 6 ट्रेनें वर्तमान में चल रही हैं. उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली से गुजरने वाली इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 350 किलोमीटर पियर फाउंडेशन, 316 किलोमीटर पियर निर्माण हो चुका है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर की सुरंग भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के उपनगरीय क्षेत्र में नई लोकल सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT