अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाया है. साथ में जुर्माने का भी ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि भारत अगर रूस से यूं ही तेल खरीदता रहेगा तो जुर्माने के लिए तैयार रहे. इस ऐलान के बाद भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में राष्ट्रपति ट्रंप की के टैरिफ के ऐलान पर बयान दे रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुई. समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुई. आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात हुई थी. वर्चुअल बैठकें भी हुई. हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे. विश्व के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आंकलन किया जा रहा है.
गोयल ने कहा कि एक अगस्त 2025 से लागू हो रहे टैरिफ पर हम अमेरिका से बात कर रहे थे. भारत पर एडिशनल ड्यूटी 10 परसेंट लगाई गई है. नई दिल्ली में पहली मीटिंग हुई थी. जो अमेरिका से फैसला आया है, उस पर सरकार परीक्षण कर रही है. सरकार उद्योगपतियों से बात कर रही है. हम देश को सुरक्षित रखने के लिए सारे कदम उठाएंगे. हम कुछ ही वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
गोयल ने कहा, हमारे निर्यात में बढ़ोतरी हुई है. हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं. सरकार को विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएंगे. गोयल ने कहा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता के लिए चार बैठक हो चुकी है. सरकार हमारे देश के किसानों के कल्याण की रक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है. अपने राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कदम उठाएंगे.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "एक दशक से भी कम समय में भारत 'नाज़ुक पांच' अर्थव्यवस्थाओं से बाहर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. सुधारों, किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं. उम्मीद है कि कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. आज वैश्विक संस्थाएं और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देख रहे हैं..."
पीयूष गोयल ने कहा, "...2 अप्रैल 2025 को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया... 5 अप्रैल 2025 से 10 परसेंट बेसलाइन शुल्क प्रभावी होगा. 10 परसेंट बेसलाइन टैरिफ के साथ, भारत के लिए कुल 26 परसेंट टैरिफ की घोषणा की गई. पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था. लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today