राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एम-3 ईवीएम बीयू, सीयू एवं वीवी पेट का दूसरा रेंडमाइजेशन शाम चार बजे से किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एम-3 ईवीएम बीयू, सीयू एवं वीवी पेट का दूसरा रेंडमाइजेशन चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि वे इस दौरान मौजूद रहें या अपने अधिकृत प्रतिनिधि की मौजूदगी अनिवार्य करें. मतदान से पहले ईएमएस सॉफ्टवेर का उपयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी को दो बार रेंडमाइज किया जाता है.
पहली बार इन्हें विधानसभा क्षेत्र आवंटित करने के लिए दो और तीन नवंबर को किया गया था. अब दूसरी बार मतदान केंद्र आवंटन के लिए 14 नवंबर को रेंडमाइज किया जाना है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार वोटिंग के लिए दो लाख ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. वोटिंग 25 नवंबर को होनी है. किसी भी स्तर पर कोई तकनीकी समस्या ना आए इसके लिए अधिकारियों को कई बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है. कोई भी तकनीकी समस्या के निस्तारण के भी निर्देश दिए जा गए हैं.
ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) कर दी गई थी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने पहला रैंडमाइजेशन दो और तीन नवंबर को किया गया है. 14 नवंबर को दूसरे रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों की कमिशनिंग के लिए BEL इंजीनियरों की ओर से सभी जिले में 15 नवंबर से तैयारी तैयारी शुरू की जाएगी.
ये भी पढे़ें- Rajasthan Assembly Elections: 5 हजार फीट ऊंचाई और सुदूर रेगिस्तान में भी बने पोलिंग बूथ
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जयपुर जिले में करीब 10,413 सशस्त्र बल जवानों की ड्यूटी लगी है. ये सभी राजस्थान के वोटर भी हैं. इसीलिए इन जवानों को वोट देने के लिए ETPBS यानी Electronically Transmitted Postal Ballot System से वोट करवाया जाएगा. जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी.
राजपुरोहित बताते हैं कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2,214, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1287, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 964, चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 902, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 804, दूदू से 582, झोटवाड़ा से 960, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 489 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections: 1875 नेता मैदान में, कई सीटों पर बागी बिगाड़ेंगे गणित
वहीं, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 385, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 35, विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से 693, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 124, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 115, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 213, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 213, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 256, चाकसू वधानसभा क्षेत्र से 115 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.
इस सुविधा से ना केवल समय एवं पैसे की बचत होगी बल्कि सौ फीसदी मतदान भी हो पाएगा. जवान ड्यूटी भी कर पाएगा और अपना वोट के अधिकार का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. ETPBS पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनियता को भी सुनिश्चित करेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today