प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में स्वदेशी नस्ल विकास केंद्र का उद्घाटन भी वह करेंगे. जबकि, डेयरी प्लांट समेत कई अन्य योजनाओं की सौगात बिहार के लोगों को मिलेंगी.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को भागलपुर बिहार में पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि 19वीं किस्त के रूप में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इसमें पात्र किसान परिवारों को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में कुछ अन्य पहलों का भी शुभारंभ करेंगे. बिहार के बरौनी में बरौनी डेयरी 113.27 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित अत्याधुनिक डेयरी उत्पाद प्लांट की शुरुआत होगी. इस प्लांट की दूध प्रॉसेसिंग कैपेसिटी लगभग 2 लाख लीटर होगी. यह पशुपालन और डेयरी विभाग का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में 33.80 करोड़ रुपये के निवेश से क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का भी उद्घाटन करेंगे ताकि मवेशी प्रजनन और डेयरी उत्पादकता को बढ़ाया जा सके. इससे बिहार को दूध उत्पादन का हब बनाने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 10,000 वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का उद्घाटन करेंगे जो 2020 में शुरू की गई योजना के तहत निर्धारित 10,000-एफपीओ टारगेट की प्राप्ति को चिह्नित करेगा. यह मील का पत्थर किसानों की सौदेबाजी की शक्ति को मजबूत करने और बाजार पहुंच में सुधार करने के उद्देश्य से की गई पहल की सफल परिणति को दर्शाएगा. इस योजना की शुरुआत 29 फरवरी 2020 को 2027-28 तक 6,865 करोड़ रुपये के बजट खर्च के साथ की गई थी. अब तक 4,761 एफपीओ को समान अनुदान में 254.4 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और 1900 एफपीओ को 453 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी कवर जारी किया किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने और सुगम परिवहन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड का दोहरीकरण है जिसे 526 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है और यह 36.45 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है. इस विस्तार से रेल क्षमता में सुधार होगा, भीड़भाड़ कम होगी. इसके अलावा 47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस्माइलपुर-रफीगंज सड़क ऊपरी पुल का उद्घाटन किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today