
घर, कार, सोना आदि जैसे अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दरें सबसे अधिक होती हैं. लेकिन, पर्सनल लोन बेहद कम डॉक्यूमेंट पर जारी कर दिए जाते हैं और इसका पैसा डिसबर्स होने में भी बेहद कम समय लगता है. आमतौर पर अचानक आई वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है. पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर पर 5 बैंकों ने पैसा देने की घोषणा की है.
पर्सनल लोन बैंकों के लिए असुरक्षित लोन होते हैं, क्योंकि इनके एवज में कोई भी गारंटी नहीं ली जाती है. जबकि, गोल्ड लोन लेने पर सोना गिरवी रखना होता है या घर-प्रॉपर्टी खरीदने पर उसके दस्तावेज बैंक के पास गारंटी के तौर पर रखे होते हैं. पर्सनल लोन के मामले में ऐसी गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, पर्सनल लोन की रकम अन्य लोन में मिलने वाली रकम की तुलना में काफी कम रहती है.
लोन लेते समय किसी भी लोन आवेदक को यह जांच करनी चाहिए कि पर्सनल लोन पर दी जाने वाली ब्याज दर फिक्स्ड है या फ्लोटिंग. यदि ब्याज दर फिक्स्ड होगी तो बैंक के एमसीएलआर में बदलाव से आपकी ईएमआई राशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम
ली जाने वाली न्यूनतम और अधिकतम राशि लोन देने वाले बैंक या संस्था पर निर्भर करती है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार वह पर्सनल लोन 40 लाख रुपये तक देता है. हालांकि, लोन की जरूरत के आधार पर कोई व्यक्ति पात्रता मानदंडों के अधीन 75 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है. कोई भी व्यक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा से अधिकतम 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले सकता है.
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today