India-PAK War: देश में अन्न-सब्जी की कोई कमी नहीं, दालों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है सरकार

India-PAK War: देश में अन्न-सब्जी की कोई कमी नहीं, दालों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक की देश में अन्न की उपलब्धता के बारे में विचार विमर्श किया. हालांकि सरकार पहले ही बता चुकी है कि देश में खाद्यान्न का भंडार पर्याप्त है और किसी भी स्थिति में इसमें कमी की कोई गुंजाइश नहीं है.

Advertisement
देश में अन्न-सब्जी की कोई कमी नहीं, दालों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है सरकारअन्न की उपलब्धता को लेकर शिवराज सिंह ने की समीक्षा बैठक

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच सरकारी सूत्रों ने बताया कि देश में सब्जियों या आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. दालों और सब्जियों जैसी प्रमुख वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सरकार सभी शहरों में सब्जियों और दालों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. सरकार आज से राज्य खाद्य सचिवों और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठकें शुरू करेगी. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी 'बिजनेस टुडे' टीवी को दी.

राज्य खाद्य सचिवों के साथ बैठक में राज्यों से शहरी क्षेत्रों में मुनाफाखोरी, जमाखोरी और खाद्यान्न की कमी के बारे में गलत सूचना को रोकने का आग्रह किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार हर तरह की तैयारी में जुट गई है. मुश्किल समय में आम लोगों को किसी चीज की कमी न हो, इसे लेकर केंद्र सरकार लगातार राज्यों से संपर्क में है और उन्हें जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगा देश का अनाज उत्पादन, अच्छे मॉनसून से पैदावार बढ़ने की उम्मीद

अन्न की उपलब्धता पर बड़ी बैठक

दूसरी ओर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक की देश में अन्न की उपलब्धता के बारे में विचार विमर्श किया. हालांकि सरकार पहले ही बता चुकी है कि देश में खाद्यान्न का भंडार पर्याप्त है और किसी भी स्थिति में इसमें कमी की कोई गुंजाइश नहीं है. इन सभी विषयों को लेकर शिवराज सिंह ने शुक्रवार को कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. 

एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कृषि मंत्री ने कहा, सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार हैं. हमारे अन्न भंडार पूर्ण हैं. इस वर्ष बंपर उत्पादन हुआ है और आने वाली फसलों के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं. किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता के समय देशवासी निश्चिंत रहें. हम तैयार हैं, सक्षम हैं और देश सेवा के लिए संकल्पित हैं.

क्या कहा कृषि मंत्री ने?

बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से फसल बुआई, खाद्यान्न, फल-सब्जी उत्पादन और उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ मौजूदा परिस्थितियों में किसानों को कहीं-कोई दिक्कत नहीं आने देने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करना हमारे देश का संकल्प है. आतंकवादियों को हम नहीं छोड़ेंगे, उनके ठिकाने, उनके अड्डे तबाह करने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री ने BBMB चैयरमेन को बंधक बनाकर रखा, CM मान ने लगाया गंभीर आरोप

कृषि मंत्री ने कहा, हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है, लेकिन पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकत कर रहा है, सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हर जगह पाकिस्तान मुंह की खा रहा है. हमें अपनी सेना पर, उनके पराक्रम-शौर्य पर गर्व है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि विभाग के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है. हमारी जवाबदारी है खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करना. गेहूं, चावल और अन्य अनाज हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बंपर उत्पादन हुआ है, किसानों से खरीद भी जारी है. कल ही हमने खरीफ कांफ्रेंस में भी विस्तार से चर्चा करके खेती के संबंध में रूपरेखा निर्धारित की है. 

खाद्यान्न उत्पादन

  • आज की स्थिति में 3474.42 लाख मीट्रिक टन
  • चावल- 1464.02 लाख मीट्रिक टन.
  • गेहूं-1154 लाख मीट्रिक टन (अनुमानित, और बढ़ने की संभावना).
  • दलहन- 250.97 लाख मीट्रिक टन.
  • तिलहन-428.98 लाख मीट्रिक टन.
  • बागवानी फसलें-3621 लाख मीट्रिक टन.

मुख्य सब्जियों का उत्पादन

  • आलू: 595 लाख मीट्रिक टन.
  • प्याज: 288 लाख मीट्रिक टन.
  • टमाटर: 215 लाख मीट्रिक टन.

(चेतन भुटानी और पीयूष मिश्रा के इनपुट के साथ)

 

POST A COMMENT