पंजाब के मंत्री ने BBMB चैयरमेन को बंधक बनाकर रखा, CM मान ने लगाया गंभीर आरोप

पंजाब के मंत्री ने BBMB चैयरमेन को बंधक बनाकर रखा, CM मान ने लगाया गंभीर आरोप

पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस ने आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाेज त्रिपाठी को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी के बीच त्रिपाठी को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया.

Advertisement
पंजाब के मंत्री ने BBMB चैयरमेन को बंधक बनाकर रखा, CM मान ने लगाया गंभीर आरोप पंजाब सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो)

पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद गहराता जा रहा है. यह मामला जब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा तो अदालत ने पंजाब सरकार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के दैनिक कामकाज में हस्तक्षेप करने से रोकने का आदेश जारी दिया. लेकिन, इस आदेश के एक दिन बाद ही पंजाब के मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ नांगल बांध पर हंगामा खड़ा कर दिया और बीबीएमबी के प्रमुख मनोज त्रिपाठी को घेरकर वहां के एक विश्राम गृह में बंधक बना लिया, ताकि वे हरियाणा को अतिरिक्‍त पानी न दे सकें.

2 घंटे तक बनाए रखा बंधक

'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' की रिपेार्ट के मुताबिक, मंत्री हरजोत बैंस ने आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाेज त्रिपाठी को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी के बीच त्रिपाठी को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया. घटना को लेकर रोपड़ रेंज के डीआईजी एचएस भुल्लर ने कहा कि मनाेज त्रिपाठी को सुरक्षित बचा लिया गया है और वे चंडीगढ़ लौट आए हैं. 

मान ने लगाया पानी लूटने का आरोप

वहीं, त्रिपाठी के रेस्‍क्‍यू के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नांगल बांध पहुंचे. यहां उन्‍होंने बीबीएमबी अध्यक्ष त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने पंजाब के पानी को अवैध रूप से लूटने की कोशिश की. सीएम मान ने कहा कि हरियाणा में छोड़ा गया अतिरिक्त पानी पंजाब को वापस लौटा दिया गया है. मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पंजाब में किसी भी तरह की अशांति पैदा होती है तो इसके लिए बीजेपी और बीबीएमबी ही जिम्मेदार ठहराई जाएगी.

हाईकोर्ट के आदेश को SC में चुनौती देंगे मान

भगवंत मान ने कहा कि वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. मान ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने हरियाणा को अतिरि‍क्त पानी देने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है, सिर्फ साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्च न्यायालय ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है. सिर्फ 2 मई को केंद्रीय गृह सचिव की ओर से आयोजित हुई बैठक का हवाला दिया गया है. बैठक में गृह मंत्रालय ने हरियाणा के अनुरोध पर विचार करने की सलाह दी थी, लेकिन पानी छोड़ने के लिए कोई आदेश नहीं था. 

मान पर हमलावर हुए नायब सिंह सैनी 

वहीं, पंजाब से जल विवाद को लेकर हरियाणा के सीएम नायब स‍िंंह सैनी ने हाल ही में सीएम भगवंत मान पर हमला बोला था. उन्‍होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा भाई-भाई हैं. मान अपने बयानों से दोनों राज्‍यों के लाेगों में विवाद की स्थित‍ि पैदा न करें. इस दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में पंजाब में बीजेपी की सरकार बनने पर वे हरियाणा की तरह सभी फसलों पर किसानों को एमएसपी देंगे.

POST A COMMENT