Monsoon: पंजाब-हरियाणा, मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान, यूपी-बिहार में माॅनूसन की कब होगी एंट्री! 

Monsoon: पंजाब-हरियाणा, मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान, यूपी-बिहार में माॅनूसन की कब होगी एंट्री! 

केरल के तट पर 31 मई को मॉनसून की आवक को समय पर माना जाता है, लेकिन इस बार 30 मई को मॉनसून केरल पहुंच गया था, जबकि 4 जून के बाद पूर्वोत्तर पहुंचने वाला मॉनसून इस बार एक जून को वहां पहुंच गया था.

Advertisement
Monsoon: पंजाब-हरियाणा, मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान, यूपी-बिहार में माॅनूसन की कब होगी एंट्री! उत्तर और मध्‍य भारत में कब होगी मॉनसून की एंट्री

गर्मी का सितम फिर लौट आया है. मई में भीषण गर्मी झेल चुके उत्‍तर और मध्‍य भारत के लोगों को बीते दिनों कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से लू कहर बरपा रही है. वहीं दक्षिण के राज्‍यों में मॉनसून की दस्‍तक हो गई है. असल में इस बार मॉनसून की चाल इस बार बदली हुई है. केरल में तय समय से एक दिन पहले ही मॉनसून ने दस्‍तक दी थी, जिसके बाद मुंबई, गुजरात समेत कई क्षेत्रों में भी मॉनसून ने तय समय से पहले एंट्री हो गई है. इसी कड़ी में पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, यूपी,बिहार, उत्‍तराखंड दिल्‍ली के लोगाें को मॉनसून की आवक का इंतजार है. आइए जानते हैं कि इन राज्‍यों में कब मॉनसून की एंट्री का दिन निर्धारित है.

पहले लू पर सनसनीखेज जानकारी

लू इस बार उत्‍तर और मध्‍य भारत बुरी तरह से झुलसा है. IMD ने एक मार्च से 9 जून तक देश में दर्ज किए गए लू वाले दिनों की जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिक इन 70 दिनों में पंजाब से मध्‍य प्रदेश लू के रेड जोन में रहा, जिसमें इन 70 दिनों में सबसे अधिक 23 दिन राजस्‍थान में लू वाले दिन दर्ज किए गए. इसके बाद हरियाणा, दिल्‍ली और वेस्‍टर्न यूपी में 20-20 दिन लू वाले दर्ज किए गए. वहीं पूर्वी यूपी में 16 दिन लू वाले दर्ज किए हैं, जबकि मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में 19 दिन लू दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 40 डिग्री से अधिक तापमान होने वाले दिन होने पर उन्‍हें लू वाले दिन के तौर पर दर्ज किया जाता है.  

केरल के बाद यहां समय से पहले पहुंचा मॉनसून

केरल के तट पर 31 मई को मॉनसून की आवक को समय पर माना जाता है, लेकिन इस बार 30 मई को मॉनसून केरल पहुंच गया था, जबकि 4 जून के बाद पूर्वोत्तर पहुंचने वाला मॉनसून इस बार एक जून को वहां पहुंच गया था. इसके साथ ही 11 जून को मुंबई में मॉनसून की दस्‍तक को समय से मानी जाती है, लेकिन इस बार 10 जून को ही मॉनूसन की मुंंबई में दस्‍तक हो गई थी. इसके साथ ही गुजरात में भी मॉनसून की समय से पहले दस्‍तक हो गई.

पंजाब-हरियाणा, यूपी बिहार में कब माॅनसून की एंट्री

इस बार देश में मॉनसून की समय से पहले आवक हो रही है. IMD की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार केरल, पूर्वोत्तर, मुंबई के साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्‍थान, दिल्‍ली, उत्तराखंड, मध्‍य प्रदेश में भी इस साल समय से पहले माॅनसून की आवक हो सकती है. अब मॉनसून के चाल को देखना होगा कि वह कब दस्‍तक देगा, लेकिन माॅनसून की चाल से पहले समझते हैं कि वह किस राज्‍य में कौन सी तारीख को अभी तक पहुंचता है.

IMD की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के भोपाल और यूपी के बनारस में 15 जून, लखनऊ में 20 जून, आगरा में 23 जून, राजस्‍थान के धौलपुर में 20 जून, बिकानेर में 5 जुलाई, दिल्‍ली में 27 जून, भिवानी में 27 जून, जालंधर में 28 जून, जयपुर में 1 जुलाई को मॉनसून की आवक सामान्‍य मानी जाती है, अब देखना है कि इस साल कितने दिन पहले मॉनसून की आवक होती है.

  

 

 

 

POST A COMMENT