इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक का किसान कारवां अलीगढ़ के गोंडा ब्लॉक के नगला बिरखु गांव में पहुंचा. किसान कारवां को यहां किसान तक के किस कारवां को लेकर ग्रामीणों और किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कृषि वैज्ञानिकों और पशु चिकित्सा अधिकारियों ने किसानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान किसानों ने खेती में आने वाली समस्याओं को दूर करने की जानकारी हासिल की. विशेषज्ञों ने जमीन को उपजाऊ बनाने, उपज बढ़ाने के तरीके किसानों को बताए. जादू का करतब दिखाते हुए अलीगढ़ के किसानों को उचित समय पर सही खेती वह जमीन की जांच करने जैसी बातें समझाई गईं. पहली बार पहुंचे किसान तक के कारवां में जानकारी हासिल कर किसान गदगद हुए. पहली बार किसानों की उचित समस्याओं को लेकर ग्रामीण अंचल में पहुंचे किसान तक के किसान कारवां का सभी ने बहुत धन्यवाद दिया.
अलीगढ़ के जिला पशुचिकित्साधिकारी डॉ. प्रतीक पवन ने बताया आज जो किसान तक का किसान कारवां कार्यक्रम गांव में आयोजित किया गया है, मुख्य रूप से यह कृषि व पशुपालन दोनों ही मामलों में एक दूसरे के लिए बहुत लाभदायक है, जो लोग कृषि करते हैं और उसके बाद जो बचता है वह सब पशुपालन के काम आता है. यह दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं.
कृषि वैज्ञानिक नेत्रपाल मलिक ने बताया की यहां किसानों को मुख्य रूप से यह बताया गया कि आज के दौर में हम सब खाद्य सुरक्षा पर तो कार्य कर ही रहे हैं. लेकिन पोषण सुरक्षा की तरफ बढ़ना होगा. किसान को अपने खेतों में कौन सी फसलें उगानी चाहिए जिससे सीधा फायदा उन्हें मिले, इसकी जानकारी दी गई.
नगला बिरखु गांव के किसान विजय पाल सिंह ने बताया किसान कारवां कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सराहनीय रहा है. सरकार किसानों के हित में और किसानों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे कार्य कर रही है. किसानों को खाद बीज में सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है. कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के साथ ही खेती करने के मॉडर्न तरीकों के बारे में भी बताया गया.
किसान धक्कनपाल फौजदार ने कहा किसान तक का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है. इसमें हम किसानों को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. किसानों को खेती में आ रही परेशानी का हल बताय गया. जमीन के बारे में जानकारी दी गई है किस प्रकार से जमीन देखकर खेती करनी चाहिए. इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. कौन सी खेती कब करनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई.
किसान कारवां का आयोजन यूपी सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. इस पूरे कारवां में एसोसिएट पार्टनर के तौर पर अनमोल, धानुका और स्वराज जुड़े हुए हैं.(रिपोर्ट- मोहम्मद अकरम खान)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today