देश भर में आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर को रात 09:29 बजे से शुरू होगी और 1 नवंबर को रात 09:19 बजे तक रहेगी. यह पर्व चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व में चाँद का खास महत्व होता है. ऐसे में इस दिन चंद्रमा भी रात 8:06 बजे उदय होगा. इस बार करवा चौथ पर बहुत ही दुर्लभ योग बन रहे हैं. करवा चौथ मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मनाया जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ की तारीख, पूजा समय, चंद्रोदय के समय के बारे में.
हिन्दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर को सुबह 06:33 बजे से शुरू होकर चंद्रोदय तक रहेगा. महिलाओं के द्वारा यह व्रत 13 घंटे 42 मिनट तक रखा जाएगा. करवा चौथ का यह व्रत चांद देखने के बाद ही खोला जाता है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका... महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितना है दाम
आज यानी करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय रात 08:15 बजे है. अलग-अलग शहरों में चंद्रदर्शन का समय अलग-अलग हो सकता है. वहीं बादल की वजह से कुछ जगहों पर चांद देरी से भी नजर आ सकता है.
करवा चौथ में भगवान गणेश के साथ-साथ भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके अलावा करवा मां और चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. चांद देखने के बाद उसे अर्घ्य दिया जाता है और फिर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
व्रत खत्म होने के बाद सबसे पहले आपको अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना चाहिए. एक बार में पानी पीने की बजाय छोटे-छोटे घूंट में पानी पिएं. पूरे दिन पानी न पीने से आपको सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है. इसके लिए सबसे पहले पानी से अपना व्रत खोलें.
व्रत तोड़ने के बाद आपको चाय या कॉफी पीने का मन हो सकता है, लेकिन इससे एसिडिटी ही होगी. इसकी जगह आप नारियल पानी पी सकते हैं. इसमें प्राकृतिक शुगर होती है जो आपको तुरंत ऊर्जा देगी. दिनभर डिहाइड्रेशन होने पर नारियल पानी आपको जल्दी हाइड्रेट कर देगा.
विटामिन, मैग्नीशियम, प्रोटीन और जिंक से भरपूर बादाम को व्रत तोड़ने के बाद खाया जा सकता है. यह आपको लंबे समय तक संतुष्ट करने की कोशिश करेगा और यह आपकी खोई हुई ऊर्जा भी जल्दी वापस आ जाएगी. आप सादे या भुने हुए बादाम खा सकते हैं. इसके अलावा काजू और अंजीर जैसे सूखे मेवे भी खा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today