LPG Price Hike: दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका... महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जान‍िए क‍ितना है दाम

LPG Price Hike: दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका... महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जान‍िए क‍ितना है दाम

पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में जोरदार वृद्ध‍ि कर द‍िया है. अब 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है.

Advertisement
LPG Price Hike: दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका... महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जान‍िए क‍ितना है दाम LPG सिलेंडर हुआ महंगा

दिवाली (Diwali) से पहले केंद्र सरकार ने कंज्यूमर्स को झटका द‍िया है. पहली तारीख को करवाचौथ त्योहार पर LPG सिलेंडर पर महंगाई का एक और झटका देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट (LPG Price Hike) बढ़ा द‍िए गए हैं. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

स‍िलेंडर की बढ़ी हुई कीमत 

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.   

एक महीने में बढ़ा कितना दाम 

एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है. पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है. कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 

इस स‍िलेंडर में की गई थी कटौती 

मोदी सरकार द्वारा बीते 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया था. बता दें इन लाभार्थियों को इसके बाद भी 100 रुपये का और लाभ दिया गया था. फिलहाल, आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है.

घरेलू सिलेंडर पर जारी है राहत 

फेस्टिव सीजन में Diwali से ऐन पहले जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं, जो राहत भरी बात है. हर महीने की पहली तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के तहत इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख क‍िसानों को द‍िया द‍िवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये 

 

POST A COMMENT