कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एग्रीकल्चर में एमबीए में दाखिला लेने को कहा है. इग्नू ने जनवरी सेशन के लिए दाखिले शुरू कर दिए हैं. खास बात है कि इग्नू से कृषि में एमबीए करने के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि घर बैठे पढ़ाई की जा सकती है. युवाओं के साथ ही प्रोफेशनल्स भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU) के अनुसार इग्नू ने अपने एग्रीकल्चर स्कूल के जरिए ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) के तहत कई कोर्स में प्रवेश ले रहा है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट (MBAABM) कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. इसका उद्देश्य कृषि व्यवसाय और किसान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सक्षम व्यावसायिक प्रोफेशनल्स को तैयार करना है. इग्नू डिस्टेंस लर्निंग के तहत पढ़ाई कराती है, इसलिए युवा घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं.
इस कोर्स के बाद युवा खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं या निजी क्षेत्र की मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब कर सकते हैं और सरकारी विभागों में अधिकारी बनने का मौका भी उनके पास रहता है. एग्रीकल्चर इनपुट और आउटपुट से जुड़ी कंपनियों में टेक्नीशियन, क्रॉप मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल सेक्शन में बड़े पदों पर नौकरी कर सकते हैं. मार्केट रिसर्चर समेत तरह के पदों और विभागों में निजी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि प्रबंधन संस्थानों, कृषि बैंकों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों आदि में कृषि विकास अधिकारी समेत अन्य पदों पर नियुक्त हो सकते हैं.
कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए छात्र फोन नंबर 91-011-29537067, 29573091 पर कॉल कर सकते हैं या Email- Id: pkjain@ignou.ac.in, dinkar_soa@ignou.ac.in, chaithranr@ignou.ac.in पर लिखकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर एडमिशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today