भारत में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ की सुविधा देने के लिए भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चलाई जाती है. इस योजना में किसानों और आम लोगों को 05 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है. आयुष्मान भारत योजना के कार्ड प्राप्त किसान इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. अगर आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी हैं और अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है.
अब घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है. इससे कार्डधारक किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल से प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा ले सकते हैं. आइए जानते हैं घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे बनाएं कार्ड.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के जरूरतमंद किसानों और आम लोगों के आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों का सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसलिए सरकार के द्वारा कार्ड बनाया जाता है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: देश में दशहरी आम के लिए कौन-सा नगर है प्रसिद्ध, जानें खासियत
जिन किसानों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाना है. वो अब घर बैठे भी आसानी से अपनी कार्ड बना सकते हैं. उसके लिए उनको अपने फोन पर आयुषमान भारत योजना के पोर्टल पर जाना होगा. वहां जाकर कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद एक बाक्स खुलेगा, इसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें. लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालें. इसके बाद कंसेंट फॉर्म का बॉक्स खुलेगा. बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन पर टिक करना होगा. जिसके बाद अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में दिखेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today