Forever Roses: दुनियाभर में मशहूर है इक्वाडोर का ये गुलाब, जो कभी मुरझाता नहीं, न फीका पड़ता है रंग

Forever Roses: दुनियाभर में मशहूर है इक्वाडोर का ये गुलाब, जो कभी मुरझाता नहीं, न फीका पड़ता है रंग

इक्वाडोर पूरी दुनिया में अपने फॉरएवर गुलाबों के लिए मशहूर है. यहां गुलाबों की 500 किस्में हैं जिनका पूरी दुनिया में नाम है. ये गुलाब अपने मनमोहक रंग और बनावट के लिए मशहूर हैं. इसे अंतहीन प्यार का प्रतीक माना जाता है. तभी इन गुलाबों की पूरी दुनिया में मांग है.

Advertisement
Forever Roses: दुनियाभर में मशहूर है इक्वाडोर का ये गुलाब, जो कभी मुरझाता नहीं, न फीका पड़ता है रंगइक्वाडोर पूरी दुनिया में गुलाब की 500 स्पेशल किस्मों के लिए मशहूर है

दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है, तभी यहां दूर-दूर से लोग घूमने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खूबसूरत देश अपने अनोखे फूलों, विशेषकर गुलाबों के लिए भी लोकप्रिय है? इक्वाडोर में गुलाब की तकरीबन 500 किस्में ऐसी पाई जाती हैं जो अपने अद्भुत रंगों, बनावट और आकारों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इतना ही नहीं, इक्वाडोर ने इसमें एक कदम और बढ़ा दिया है. इक्वाडोर अपने गुलाब की खास किस्मों को सहेजे हुए है, उसे संरक्षित किया है ताकि अगली पीढ़ी को भी इस खूबसूरती को देखने का मौका मिले.

इक्वाडोर के सदाबहार गुलाब

अब आप पूछेंगे कि गुलाब तो पूरी दुनिया में पाए जातें हैं. फिर इक्वाडोर के गुलाब में ऐसा क्या खास है. तो जान लें कि यहां का गुलाब उगाने जाने से लेकर उसे तोड़े जाने और बेचे जाने तक बेहद खास है. यहां का गुलाब बेहद नजाकत के साथ खेतों में उगाया जाता है. तभी इस गुलाब को इक्वाडोर में प्यार, कमिटमेंट और प्रशंसा का प्रतीक माना जाता है. इस क्वालिटी को देखते हुए इक्वाडोर के गुलाब को फॉरएवर गुलाब की संज्ञा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Flower Oil: ऐसे निकाला जाता है फूलों का तेल, टाइमिंग का है बड़ा रोल, जानें तरीका

पारंपरिक गुलाबों के विपरीत जो कुछ ही दिनों में मुरझा जाते हैं, इक्वाडोर के फॉरएवर गुलाबों को विशेष रूप से तकनीकों का उपयोग करके उसे ऐसे सहेजा जाता है जो उसे एक साल या उससे अधिक समय तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ताजगी बनाए रखती है. यहां के हर गुलाब को उसके खिलने पर बहुत ही नाजुक ढंग से चुना जाता है. फिर एक प्रेजर्वेशन की प्रक्रिया से गुजारा जाता है. इससे गुलाब की कोमल पंखुड़ियां अपने जीवंत रंगों को बनाए रखती हैं. तभी इस फॉरएवर गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

क्यों मशहूर है फॉरएवर गुलाब

इक्वाडोर अपनी उपजाऊ मिट्टी और अच्छी जलवायु के लिए जाना जाता है. यहां दुनिया के सबसे कोमल और अच्छे गुलाब की खेती होती है. खास बात ये कि इक्वाडोर के गुलाब को एक बार प्रेजर्व (संरक्षित) करने के बाद इसे पानी या धूप की जरूरत नहीं होती है. इन गुलाबों के रंग भी ऐसे हैं कि हर कोई उसे देखना, छूना और यहां तक कि लेना चाहता है. इसमें क्लासिक लाल, सफेद, दिल को छूने वाला गुलाबी, पीला, मैजेंटा, मार्सला और नारंगी रंग शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Marigold Farming: त्योहारों में बढ़ जाती है गेंदे की मांग,किसान इन किस्मों की खेती कर कमा सकते हैं बेहतर मुनाफा 

इतना ही नहीं, इक्वाडोर में सोने और चांदी के रंग वाले गुलाब, आइवरी और वायलेट के खास शेड्स वाले गुलाब भी ग्राहकों को अपनी ओर खींच लेते हैं. चाहे किसी प्रियजन को उपहार देना हो, या किसी शानदार सेटिंग में सजावट करना हो, इक्वाडोर के गुलाब हमेशा के लिए एक अपना स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं.

अंतहीन प्यार का प्रतीक ये गुलाब

इक्वाडोर के फॉरएवर गुलाब ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. इनका उपयोग अक्सर विशेष अवसरों जैसे शादी, वर्षगांठ, वेलेंटाइन डे जैसे मौकों के साथ-साथ घर की सजावट के लिए भी किया जाता है. इसमें एक खास बात ये है कि इक्वाडोर सरकार भारत में अपने इस अनोखे प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रही है. यहां का गुलाब किसी विशेष व्यक्ति के लिए अंतहीन प्यार का प्रतीक है. तभी इक्वाडोर सरकार का कहना है कि प्यार के इस प्रतीक को उन लोगों के साथ साझा करें जो आपके जीवन को रोशन करते हैं और आपके संबंधों को संजोते हैं.

POST A COMMENT