कानपुर की गल्ला मंडी के पास लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिखी लपटें और धुआं

कानपुर की गल्ला मंडी के पास लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिखी लपटें और धुआं

कानपुर की गल्ला मंडी के पास आग की खबर है. आग भीषण है. इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर तक देखे जा रहे हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी हैं. आग की यह घटना कलक्टरगंज क्षेत्र की गल्ला मंडी के नजदीक की है.

Advertisement
कानपुर की गल्ला मंडी के पास लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिखी लपटें और धुआंकानपुर की गल्ला मंडी के पास आग (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कलक्टरगंज क्षेत्र में गल्ला मंडी के निकट मंगलवार को एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें और घना धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. इसके साथ ही रह रहकर गोदाम से ब्लास्ट की आवाज आ रही थी जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों ने इलाके में अवैध तरीके से कब्जे कर कर गोदाम बना रखे हैं, और उन गोदामो में कैमिकल के सैकड़ों की संख्या में ड्रम मौजूद हैं. इसकी वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया.

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है. फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की अबतक कोई सूचना नही मिली है.

आग की चपेट में कई दुकानें

बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में कई दुकानें आई हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है. आग इतना भीषण और खतरनाक है कि उसका धुआं और लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही है. गर्मी के मौसम में यह आग और भी भयावह साबित हुई है. आग बुझाने के लिए मौके पर कई दकमल की गाड़ियां मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: दो किसान भाइयों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, कोर्ट पहुंचे तो पता चला ये फर्जी है

घटना की गंभीरता को देखते हुए उस इलाके की बिजली काट दी गई है ताकि इसका खतरा अन्य इलाकों में न फैले. कानपुर का कलक्टरगंज क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां की दाल मंडी पूरे देश में मशहूर है. इस मंडी में हमेशा भीड़ लगी रहती है और खरीदारों का भारी हुजूम होता है. इसी मंडी के पास एक केमिकल गोदाम में आग लग गई. केमिकल होने के चलते कुछ ही मिनटों में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. हालांकि तुरंत दकमल की टीम पहुंच गई और अपने काम में लग गई.

आग के साथ ही विस्फोट जैसी आवाजें भी सुनी गईं. तेल से भरे ड्रम में आग लगने से भी स्थिति बिगड़ गई. भारी भीड़ को देखते हुए दमकल की टीम ने एहतियात के साथ अपना काम शुरू कर दिया. कई लोगों को इस आग से बचाया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.(सिमर चावला का इनपुट)

ये भी पढ़ें: ICAR वैज्ञानिक सुब्बान्‍ना अय्यप्पन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, कावेरी नदी में मिला क्षत-विक्षत शव 

 

POST A COMMENT