खेत को बंजर बना सकती है यूकेलिप्टस की खेती, जानें इससे क्या होता है नुकसान

खेत को बंजर बना सकती है यूकेलिप्टस की खेती, जानें इससे क्या होता है नुकसान

नकदी फसल के चक्कर में किसानों के बीच यूकेलिप्टस (सफेदा) की खेती का क्रेज बढ़ा है. लेक‍िन, इसे खेत के ल‍िए खतरनाक माना जाता है. यूकेल‍िप्टस खेत के भू जलस्तर के लिए बड़ा खतरा होता है.

Advertisement
खेत को बंजर बना सकती है यूकेलिप्टस की खेती, जानें इससे क्या होता है नुकसानजलस्तर के लिए खतरनाक है यूकेलिप्टस, जानें इससे क्या होता है नुकसान, फोटो साभार: twitter

नकदी फसल होने के चलते देश के कई क‍िसानों के बीच यूकेलिप्टस (सफेदा) की खेती का क्रेज बढ़ा है. लेक‍िन, ये भू जलस्तर के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. यूकेलिप्टस की खेती वाले कई इलाके डेंजर जोन घोषित हो चुके हैं. यह पेड़ न सिर्फ जलस्तर बल्कि जमीन की सेहत के लिए नुकसानदेह है. यह मिट्टी के पोषक तत्वों को खींचकर मुट्ठी को बंजर बना देता है. वैज्ञानिकों की मानें तो प्रतिदिन यूकेलिप्टस करीब 12 लीटर पानी को खींच लेता है.

यही कारण है की इसका पेड़ मात्र 5 साल के भीतर ही तैयार हो जाता है. इसकी तुलना में सामान्य पौधे प्रतिदिन तीन लीटर के आसपास पानी खींचता है. किसान इससे होने वाले मुनाफे को देख कर इसकी खेती करते हैं. मगर वह इससे होने वाले नुकसान से अनभिज्ञ हैं.
 

यूकेलि‍प्टस को ह‍िंदी में कहते हैं नीलग‍िरी  

यूकेलिप्टस का पौधा मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाता है. इसके अलावा इसकी खेती भारत, उत्तरी और दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप में भी होता है. हिंदी में इसे नीलगिरी भी कहते हैं. ये पेड़ काफी लंबा और पतला होता है. इसकी पत्तियां नुकीली होती हैं. दुनिया भर में लगभग 600 प्रजातियां पाई जाती हैं. किसानों को इसकी खेती खेत में न करके नदियों, नहरों और तालाबों के किनारे लगाना चाहिए. जिससे पानी के बचाव से खेत की उर्वरता को बचाया जै सके. और खेत के होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: चावल खरीद में 11 परसेंट का उछाल, देश के 49 लाख किसानों को हुआ सीधा फायदा

पर्यावरण के लिए मुसीबत

कभी दलदली जमीन को सूखी जमीन में बदलने के लिए अंग्रेजों के जमाने में भारत लाया गया था यूकेलिप्टस का पेड़ आज पर्यावरण के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहा है. यूकेलिप्टस के पेड़ों की बढ़ती संख्या से भूमि के गर्भ का जलस्तर बहुत तेजी से घटता जा रहा है. आर्थिक रूप से उपयोगी होने के कारण किसान अब आम, अमरूद शीशम के बजाए यूकेलिप्टस की खेती कर रहे हैं क्योंकि इस पौधे के हर मौसम में बढ़ने और खेती में आसानी होने के कारण किसान इसकी बागवानी को अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: GM Mustard की खेती में बढ़ सकता है DAP का छिड़काव

बीते कुछ सालों के दौरान ही सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में यूकेलिप्टस लगाए जा रहे हैं. पेड़ के सीधा ऊपर जाने की वजह से किसान इस खेत की मेड़ों पर इसे लगा रहे हैं. इसके कारण यूकेलिप्टस के पेड़ों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसके चलते किसानों को चंद पैसे का मुनाफा तो जरूर हो रहा है. लेकिन, पर्यावरण पर होने वाले भारी नुकसान की अनदेखी की जा रही है. वर्तमान में किसानों के लिए मुनाफे का यह सौदा भविष्य के लिए काफी नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें - शुगर कंट्रोल करती है आलू की ये किस्म, जानें और क्या है इसमें खास

POST A COMMENT