हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह हैं. इस सूची में बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून शामिल हैं. लेकिन इन आठ ग्रहों में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है. जिसके कारण पृथ्वी सभी ग्रहों में सबसे अलग है. लेकिन जैसे-जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, पृथ्वी भी गैस चैंबर में तब्दील हो रही है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए इसे जल्द से जल्द रोकने या न बढ़ने देने की जरूरत है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि हम प्रदूषण को कम करें और अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाने का कार्य जारी है. क्यों कि अगर पृथ्वी न रहे तो किसी का जीवित रहना संभव नहीं है.
ऐसे में पृथ्वी के महत्व को समझने और इसके प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए हर साल अप्रैल के महीने में पृथ्वी दिवस (Earth Day 2023) मनाया जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं इस साल कब मनाया जाएगा Earth Day और इस साल के अर्थ डे (Earth Day) का क्या थीम है.
पृथ्वी दिवस (Earth Day) की स्थापना 1970 में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए की गई थी. 1970 में पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया थे. ऐसे में हर साल अर्थ डे (Earth Day) 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: World Earth Day: यूपी में हो रही अनोखी तैयारी, अमृत सरोवरों पर Selfie लेकर मनाया जाएगा विश्व पृथ्वी दिवस
दरअसल, साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से एक बड़ी त्रासदी हुई थी. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं. इस घटना के बाद अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिन की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया. इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में भाग लिया. तब से लेकर आज तक ना सिर्फ अमेरिका में बल्कि पूरे विश्व में अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है.
पृथ्वी ही वह कारण है जिससे हम सभी का जीवित रहना संभव है, ऐसे में हम इस पृथ्वी के जीवन को बचाने के लिए हर साल पृथ्वी दिवस मनाते आ रहे हैं. ऐसे में इस साल का थीम है “इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट” (Invest In Our Planet). इसके साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस का यह 53वां आयोजन होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today