
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित जलाशय ओवरफ्लो होने लगे हैं, जिसके कारण चंद्रप्रभा नदी समेत कई नदियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. नतीजतन नदी के किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहा है. चंदौली सदर की एसडीएम दिव्या ओझा खुद मौके पर मौजूद रहीं और अपनी सरकारी गाड़ी में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. अब तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद चंद्रप्रभा डैम, मूसा खाड़ डैम, लतीफ शाह डैम और मुजफ्फरपुर बैराज समेत कई जलाशय पूरी तरह भर गए. प्रशासन को मजबूरी में इनसे लाखों क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा, जिसकी वजह से चंद्रप्रभा नदी और अन्य पहाड़ी नदियों में बाढ़ आ गई. चंद्रप्रभा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पंडित दीनदयाल नगर से चकिया जाने वाली सड़क पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है.
बबुरी थाना क्षेत्र के नगई, नेकनामपुर, नवाबपुर, दुदे और बसई जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां घरों में पानी घुस चुका है. प्रशासन और पुलिस की टीमें नावों और गाड़ियों से लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही हैं. पुलिस की जीप में रेस्क्यू हुई मनसा देवी ने बताया कि उनके घर में पानी भर गया था. उनका 10 दिन का बच्चा भी है और परिवार की एक सदस्य गर्भवती हैं. ऐसे हालात में पुलिस व प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर बड़ी राहत दी.
जिला प्रशासन ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today