PM Fasal Bima Yojana: इस छोटे से केंद्रशासित राज्य ने किया टॉप, 25 हजार किसानों को मिला मुआवजा

PM Fasal Bima Yojana: इस छोटे से केंद्रशासित राज्य ने किया टॉप, 25 हजार किसानों को मिला मुआवजा

पुडुचेरी सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) को राज्य में सफलतापूर्वक लागू करने और समय पर मुआवजा देने के मामले में छोटे राज्यों की श्रेणी में टॉप रैंक हासिल किया है.

Advertisement
PM Fasal Bima Yojana: इस छोटे से केंद्रशासित राज्य ने किया टॉप, 25 हजार किसानों को मिला मुआवजाPM Fasal Bima Yojana को लागू करने के मामले में पुडुचेरी ने छोटे राज्यों की श्रेणी किया टॉप

देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है. वहीं, तकनीक के इतने विकास होने के बाद भी ज्यादातर किसान वर्षा आधारित खेती करते हैं. ऐसे में कई बार अचानक होने वाली बेमौसमी भारी बारिश, सूखा, तूफान या किसी अन्य तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों के बर्बाद होने का खतरा हमेशा बना रहता है. वहीं क्षति पहुंचने पर इसका पूरा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है. देश के किसानों की इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर केंद्र सरकार के द्वारा 13 जनवरी, साल 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की गई थी, जो प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

वहीं, इस योजना को कई राज्य सरकारें अपने राज्य में सफलतापूर्वक लागू करने के साथ ही समय पर किसानों को मुआवजा प्रदान कर अन्य राज्य सरकारों के लिए नजीर पेश कर रही हैं. इसी दिशा में पुडुचेरी सरकार ने एक बड़ी उपलब्ध हासिल की है. पीएमएफबीवाई से जुड़ी क्या है यह उपलब्धि, आइए विस्तार से जानते हैं- 

पुडुचेरी को छोटे राज्यों की श्रेणी में टॉप रैंक

दरअसल, पुडुचेरी सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को राज्य में सफलतापूर्वक लागू करने और समय पर मुआवजा देने के मामले में छोटे राज्यों की श्रेणी में टॉप रैंक हासिल किया है. जिसके लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कार भी मिला है. यह पुरस्कार रितेश चौहान, संयुक्त सचिव, कृषि और पीएमएफबीवाई (PMFBY) के सीईओ द्वारा जाकिर हुसैन, संयुक्त निदेशक कृषि को प्रदान किया गया, जिन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में योजना के 9वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था.

इसे भी पढ़ें- Wheat Procurement: एमएसपी पर 81 हजार से अध‍िक किसानों ने बेचा गेहूं, 933 करोड़ का हुआ भुगतान

25,000 किसानों को मिला मुआवजा

बता दें कि पुडुचेरी कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 2016-17 से 2022-23 के दौरान किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, और समय पर मुआवजा और शिकायतों का समाधान प्रदान किया है. राज्य में अब तक, लगभग 72,000 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें से लगभग 25,000 किसान प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, फसल क्षति मुआवजे के रूप में इन 25000 किसानों को 29 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इस उपलब्धि के लिए एक मैसेज में, उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, कृषि मंत्री सी. जेकूमर और कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें- Good News: यूपी के किसानों के लिए राहत, गन्ना के बीज की कीमतों में सरकार ने की कटौती

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राजस्थान को मिला पुरस्कार

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित किया गया था. इसी कांफ्रेंस में राजस्थान को PMFBY योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था. पीएमएफबीवाई योजना के तहत डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण में शानदार काम के लिए राजस्थान को कृषि सचिव द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राजस्थान सरकार ने पिछले चार सालों में 18 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक का बीमा क्लेम किसानों को दिया है.
 


 
POST A COMMENT