Good News: यूपी के किसानों के लिए राहत, गन्ना के बीज की कीमतों में सरकार ने की कटौती

Good News: यूपी के किसानों के लिए राहत, गन्ना के बीज की कीमतों में सरकार ने की कटौती

यूपी में गेहूं की कटाई के बाद किसानों ने गन्ना की बुआई की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में गन्ने के बीज का उत्पादन जोरों पर चल रहा है. इस बीच यूपी की योगी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गन्ना की सबसे ज्यादा बोई जाने वाली दो किस्मों के बीज की कीमत में कटौती करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Good News: यूपी के किसानों के लिए राहत, गन्ना के बीज की कीमतों में सरकार ने की कटौतीयूपी में गन्ना की बुआई से पहले गन्ना बीज तैयार करती महिलाएं, फोटो: किसान तक

यूपी सरकार ने शनिवार को गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी दी है. सरकार ने गन्ना की किस्मों 'को. शा. 13235' और 'को. शा. 15023' के बीज की कीमत में 25 से 50 फीसदी तक की कमी करने का फैसला किया है. 

यूपी सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि सरकार ने गन्ना की इन दोनों नवीन किस्मों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसानों को कम कीमत पर इनके बीज मुहैया कराने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अब इन दोनों किस्मों के बीज सरकार द्वारा निर्धारित बीज केन्द्रों से किसान खरीद सकेंगे. 

ये भी पढ़ें, काशी में कृष‍ि पर जी 20 की बैठक : विदेशी मेहमानों के स्वागत में फूलों से सज रही काशी

इस कीमत पर मिलेंगे बीज

डॉ भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना की नवीन किस्म को. शा. 13235 के अभिजनक बीज की मौजूदा कीमत 1.20 रुपये प्रति बड की दर से 1275 रुपये प्रति क्विंटल थी. अब इसे घटाकर 850 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके अलावा गन्ना की दूसरी नवीन किस्म को. शा. 15023 के बीज की मौजूदा कीमत 1.70 रुपये प्रति बड की दर से 1700 रुपये प्रति क्विंटल थी. अब इस किस्म का बीज भी गन्ना किसानों को 850 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर मिलेगा.

यहां मिलेगा इन किस्मों का बीज

डाॅ भूसरेड्डी ने बताया कि इन दोनों किस्मों के बीज शाहजहांपुर स्थित यूपी गन्ना शोध परिषद से संबद्ध बीज केन्द्रों और चीनी मिल फार्मों से 850 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिषद के सभी केन्द्रों और सहकारी एवं निजी चीनी मिल फार्मों पर वैज्ञानिकों की देखरेख में नवीन किस्म का अभिजनक बीज तैयार किया जाता है.

इसका वितरण परिषद के माध्यम से गन्ना विकास परिषदों द्वारा प्रदेश के किसानों को किया जाता है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सभी परिषदों को संशोधित कीमत पर किसानों को गन्ना की इन दोनों किस्मों के बीज उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बुआई का है ये सही समय

डाॅ भूसरेड्डी ने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में गेहूं की कटाई के बाद गन्ना की बुआई की जाती है. उन्होंने कहा कि गन्ने की इन दोनों किस्मों में शीघ्र बढ़ने एवं अधिक उत्पादन देने की क्षमता है. ये दोनों किस्में देर बसंत की बुआई के लिए उपयुक्त हैं. इसलिए देर बसंत के समय में गन्ना की बुआई करने वाले किसानों के हित में सरकार ने इनके बीज की कीमत में कमी करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें, किसान सम्मान निधि से लेकर गांव के गरीबों को सस्ते आवास देने तक, इन मामलों में अव्वल है यूपी

नमी का ध्यान रखें किसान

डाॅ भूसरेड्डी ने कहा कि इन दिनों प्रदेश के तापमान में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को उन्होंने सलाह दी है कि बुआई के समय वे मिट्टी और बीज में नमी बनाए रखने का खास ख्याल रखें. जिससे गन्ने का जमाव प्रभावित न हो. साथ ही उन्होंने किसानों को बुआई के समय मिट्टी और बीज का समुचित उपचार करने की भी सलाह दी है.

POST A COMMENT