धनतेरस और दिवाली उत्सव के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं. धनतेरस के साथ शुरू होने वाला 5 दिवसीय पर्व 15 नवंबर को भाई दूज के साथ समाप्त होगा. त्योहार के पहले दिन यानी धनतेरस पर कीमती धातुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन समेत अन्य त्योहारी सामान की खरीदारी करते हैं. वहीं, बैंकों की लगातार छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा.
नवंबर माह में इस आगामी त्योहार कन्नड़ राज्योत्सव, कुट, करवा चौथ, वांगला महोत्सव, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा, दिवाली, विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस, भाईदूज के के अवसर पर बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा चित्रगुप्त जयंती, निंगोल चक्कौबा, भ्रातृद्वितीया, छठ, सेंग कुत्सनेम, ईगास-बग्वाल, गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा और कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी और इस मौके पर बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
दिवाली और धनतेरस के लिए राज्यों में बैंक छह दिनों तक बंद रहेंगे. इसमें रविवार और दूसरा शनिवार भी शामिल है. हालांकि, राज्यवार छुट्टी के दिनों में बदलाव हो सकता है. कुल मिलाकर कई त्योहारों, जयंती और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में नवंबर में विभिन्न राज्यों में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी रहने के बावजूद आप बैंकिंग संबंधी काम या लेनेदन यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं के जरिए कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें - Diwali offers: फेस्टिव ऑफर में 5 बैंकों ने डिस्काउंट का खोला पिटारा, दिवाली खरीदारी पर 26 हजार रुपये तक का कैशबैक
ये भी पढ़ें - Gold in Dhanteras Diwali: सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क-बीआईएस लोगो जरूर देखें, इन 5 बातों का रखें ध्यान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today