Makoy benefits: इस पौधे में मौजूद है बीमार लिवर को ठीक करने का गुण, फल-पत्ती के सेवन से होते चमत्कारी फायदे

Makoy benefits: इस पौधे में मौजूद है बीमार लिवर को ठीक करने का गुण, फल-पत्ती के सेवन से होते चमत्कारी फायदे

मकोय का फल और पत्ता दोनों ही लाभकारी है. इसके फल का स्वाद खट्टा मीठा होता है और रंग काला होता है. आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक मकोय के फल खाने से सांस संबंधी परेशानी ठीक होती है तो वहीं इसके पत्तों का सेवन करने से लिवर संबंधी बीमारी भी ठीक होती है.

Advertisement
इस पौधे में मौजूद है बीमार लिवर को ठीक करने का गुण, फल-पत्ती के सेवन से होते चमत्कारी फायदे

मकोय एक ऐसा पौधा है जो ग्रामीण इलाकों में बहुत ही आसानी से पाया जाता है. साधारण सा दिखने वाला यह पौधा अपने औषधीय गुण के करण कई बीमारियों के लिए फायदेमंद माना गया है. मकोय का फल और पत्ता दोनों ही लाभकारी है. मकोय को अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है. बुंदेलखंड में इसे मकोरा कहा जाता है. इसके फल का स्वाद खट्टा मीठा होता है और रंग काला होता है. आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक मकोय के फल खाने से सांस संबंधी परेशानी ठीक होती है तो वहीं इसके पत्तों का सेवन करने से लिवर संबंधी बीमारी भी ठीक होती है. इसके फल का आकार बहुत छोटा होता है. वहीं इसका पौधा दिखने में मिर्च की तरह होता है, लेकिन शरीर के कई विकारों को दूर करने में मकोय मदद करता है. 

चमत्कारिक गुणों से युक्त है पौधा

मकोय का वैज्ञानिक नाम सोलेमन अमेरिकन है. इसे कई जगह जामुन की तरह भी प्रयोग किया जाता है. आयुर्वेद के चिकित्सक डॉक्टर सुरेश कुमार बताते हैं की मकोय एक जंगली पौधा है. इसके फल के सेवन करने से बुखार और पीलिया जैसी गंभीर बीमारी भी दूर हो जाती है. मकोय में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और बच्चों को अक्सर सर्दी जुकाम होने पर सेवन करने के लिए दिया जाता है. मकोय के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. 

ये भी पढ़ें : घर की छत पर भी उगा सकते हैं अंगूर-कीवी और ब्लूबेरी, IFFCO की मास्टर बेरी दवा से पौधों में खूब लगेंगे गुच्छे

पाचन तंत्र में सुधार

मकोय के सेवन से पाचन तंत्र में सुधार होता है. मकोय के सेवन से भूख बढ़ाने में मदद मिलती है. फल रसभरी की तरह सेवन किया जा सकता है. यहां तक कि मकोय से पेट की गर्मी भी शांत होती है. अगर पेट में अपच, पेट फूलना, कब्ज और दस्त जैसी समस्याएं हैं तो मकोय का सेवन काफी फायदेमंद रहता है. अगर मुंह में छाले हों तो मकोय के पत्ते का सेवन फायदेमंद माना गया है. छाले होने पर 5 से 10 पत्तों को चबा लेने से ही मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं. 

पीलिया के लिए फायदेमंद 

मकोय के सेवन से पीलिया की रोकथाम में मदद मिलती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो लिवर को मजबूत बनाता है. पीलिया सहित लीवर की कई बीमारियों के खतरों को भी मकोय काम करता है. मकोय के लगातार सेवन से लिवर अपना काम सुचारू रूप से करने लगता है. मकोय वात, पित्त और कफ के दोष को खत्म करता है. 

बालों की समस्या में फायदेमंद

मकोय के नियमित सेवन से बाल काले होते हैं. मकोय के बीज से बनने वाले तेल की दो बूंद नाक में डालने से भी बाल काले होने लगते हैं. इसके अलावा चेहरे को चमकदार बनाने के लिए भी मकोय फायदेमंद है. इसके सेवन से त्वचा संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. मकोय में सूजन रोधी और जीवाणु रोधी गुण पाए जाते हैं जिसके चलते मुंहासे, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याएं दूर होती हैं.

POST A COMMENT