scorecardresearch
सोने की बढ़ती कीमतों से इस साल फीकी रह सकती है अक्षय तृतीया, ब‍िक्री में ग‍िरावट का अनुमान 

सोने की बढ़ती कीमतों से इस साल फीकी रह सकती है अक्षय तृतीया, ब‍िक्री में ग‍िरावट का अनुमान 

इस साल 10 मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया को लेकर ज्वैलरी के र‍िटेलर थोड़े आशंक‍ित हैं. अक्षय तृतीया को सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ग्राहक आम तौर पर त्योहार मनाने और शादी-ब्याह के लिए सोने के गहने खरीदने के लिए देश भर में आभूषण की दुकानों पर जाते हैं. जान‍िए अक्षय तृतीया पर क्यों होती है सोने की खरीद. 

advertisement
सोने का भाव सोने का भाव

ज्वैलरी विक्रेताओं को सोने की बढ़ती कीमतों के कारण इस साल अक्षय तृतीया फीकी रहने की आशंका है. पिछले साल की तुलना में इस बार सोने के आभूषणों की बिक्री में लगभग 15-20 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद है. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवंकर सेन ने कहा क‍ि “यह अक्षय तृतीया उद्योग के लिए मात्रा के लिहाज से सुस्त रहने की उम्मीद है. क्योंकि सोने की कीमत लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गई है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि मात्रा 15-20 प्रतिशत प्रभावित होगी. मूल्य के लिहाज से आप यथास्थिति देखेंगे,''  

इस साल 10 मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया को लेकर ज्वैलरी के र‍िटेलर थोड़े आशंक‍ित हैं. अक्षय तृतीया को सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ग्राहक आम तौर पर त्योहार मनाने और शादी-ब्याह के लिए सोने के गहने खरीदने के लिए देश भर में आभूषण की दुकानों पर जाते हैं. हालांकि, सोने की कीमतों में मौजूदा तेजी से इस अक्षय तृतीया के दौरान उपभोक्ता मांग कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

सोने का भाव बढ़ा 

मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और चीन के बारे में आर्थिक चिंताओं के कारण मजबूत मांग के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं हैं. सोने के आभूषणों की कम मांग की स्थिति से निपटने के लिए, कोलकाता स्थित सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स हीरे के आभूषणों और हल्के आभूषणों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. रिटेलर मेकिंग चार्ज में भी छूट दे रहा है.

सेन ने बताया क‍ि “कुल आभूषण बिक्री में हीरे के आभूषणों की हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत है. अगर पिछले साल मात्रा के हिसाब से सोने के आभूषणों की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी, तो उसी दौरान हीरे के आभूषणों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी. हीरे के आभूषण अधिक महत्वकांक्षी हैं,''  

अक्षय तृतीया पर शुभ माना जाता है सोना खरीदना 

भारत में पारंपर‍िक तौर पर अक्षय तृतीया को सोना खरीदा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. इस तिथि को आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका फल अक्षय रहता है. उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है. सोना, चांदी, आभूषण या प्रॉपर्टी को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप मानते हैं. शुभ योग होने की वजह से इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी या अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी करके लोग घर पर धन लक्ष्मी को लाते हैं ज‍िससे क‍ि इस दिन प्राप्त धन अक्षय रहे.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका