उत्तर प्रदेश के बांदा और श्रावस्ती से खाद के लिए मारामारी की खबरें आ रही हैं. इन दोनों जिलों में अन्नदाता इस कदर परेशान हैं वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. उसी क्रम में खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा फूट गया. आक्रोशित किसानों ने बांदा बबेरू रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इसी तरह किसानों ने श्रावस्ती में एनएच 730 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा कर मामला शांत कराया.
बात सबसे पहले बांदा और वहां के किसानों की परेशानी की. यहां किसानों का कहना है कि सोसायटी में सुबह आधार कार्ड जमा करवा लिया. इसके बाद कहा कि शाम में कहा इस टाइम खाद नहीं दी जाएगी. परेशान किसानों ने बताया कि वे सुबह से बगैर खाना खाए लाइन में लगे रहे. इन किसानों ने सोसायटी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि ये लोग सैकड़ों बोरी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं. बाद में पुलिस ने किसानों को समझा कर मामला शांत कराया.
आपको बता दें इन दिनों धान की रोपाई के बाद किसानों को खाद की जरूरत पड़ती है. यह मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के सहकारी समिति बांदा रोड का है. यहां किसान सुबह 6 बजे से अपना कागजात जमा करके लाइन में लगे हुए थे. किसानों ने कहा कि वे रोजाना ऐसा करते हैं. रोज खाद नहीं मिलती, सोसायटी वाले अपने चहेतों को खाद दे देते हैं. खाद न मिलने पर किसान भड़क गए और बांदा बबेरू रोड को जाम कर दिया. जमकर हंगामा मचाया, नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि खाद को ब्लैक किया जा रहा है, खाद किसानों को नहीं दी जा रही है.
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने तहसील प्रशासन को मामले से अवगत कराया. मौके पर नायाब तहसीलदार पहुंचे, किसानों को समझाया. उन्होंने सभी किसानों को खाद दिलाने की बात कर मामला शांत कराया.
उधर श्रावस्ती में समय पर खाद न मिलने से नाराज बड़ी संख्या में किसानों ने नेशनल हाइवे 730 को जाम कर दिया. सहकारी समिति कल्याणपुर कटरा में लाइन में लगने के बाद भी कई किसानों को समय पर खाद नहीं मिली. कई घंटे नेशनल हाईवे बाधित रहा. बहराइच बलरामपुर मार्ग पर आवागमन रुका रहा और सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी रहीं. मौके पर पहुंचे विधायक ने सभी किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने जाम हटाया.
सोमवार शाम 5 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का भी श्रावस्ती के कटरा गेस्ट हाउस में ही आगमन था. बीजेपी विधायक ने कहा कि कृषि मंत्री से बात कर 10-20 ट्रक खाद आ जाएगी, खाद की कमी नहीं होगी. विधायक ने कहा कि भीड़ ज्यादा थी, माल कम था, इसलिए वितरण बंद करना पड़ा. लोग रोड जाम किए, हमने सबसे निवेदन किया कि सबको खाद मिलेगी. बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि खाद की ना कमी है ना कमी होने देंगे, सभी किसानों को खाद मिलेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today