यूपी में अब गन्ना किसानों को नहीं होगी बीज की किल्लत, जानें किसके बीच हुआ समझौता

यूपी में अब गन्ना किसानों को नहीं होगी बीज की किल्लत, जानें किसके बीच हुआ समझौता

UP News: गन्ना मंत्री चौधरी ने बताया कि इस पहल से प्रदेश के गन्ना किसानों को प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार क्विंटल अतिरिक्त ब्रीडर सीड उपलब्ध होगा. गुणवत्तापूर्ण बीज मिलने से गन्ना उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और किसानों की आय में स्थायी सुधार होगा.

Advertisement
यूपी में अब गन्ना किसानों को नहीं होगी बीज की किल्लत, जानें किसके बीच हुआ समझौताप्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में हुआ एमओयू

उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार के लिए योगी सरकार का प्रयास निरंतर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) कानपुर और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसआर) शाहजहांपुर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह करार प्रदेश के गन्ना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज गन्ना उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा तथा उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के निदेशक वी.के. शुक्ल ने हस्ताक्षर किए.

52 एकड़ कृषि भूमि पर होगा गन्ने के बीज का उत्पादन

इस अवसर पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि एनएसआई अपनी 52 एकड़ कृषि भूमि पर अभिजनक बीज गन्ने का उत्पादन करेगा, जिसमें 20 एकड में शरदकालीन गन्ना रोपण और शेष क्षेत्र में वसंतकालीन गन्ना रोपण किया जाएगा. अगले चरण में एनएसआई अपने फार्म अतिरिक्त भूमिका उपयोग बीज गन्ना उत्पादन  करेगा.

वैज्ञानिक करेंगे खेत का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि यूपीसीएसआर, एनएसआई को अभिजनक की नर्सरी तैयार करने के लिए गन्ने की उन्नत किस्मों के बीज सक्षम स्तर से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराएगा तथा वैज्ञानिकों द्वारा खेत का निरीक्षण कर आवश्यक तकनीकी सुझाव एवं मार्गदर्शन निःशुल्क उपलब्ध कराएगा. तैयार बीज गन्ने की आपूर्ति सक्षम स्तर से तय मूल्य पर आवंटन किया जाएगा. 

गन्ना किसानों को मिलेगा 15 हजार क्विंटल अतिरिक्त ब्रीडर सीड

गन्ना मंत्री चौधरी ने बताया कि इस पहल से प्रदेश के गन्ना किसानों को प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार क्विंटल अतिरिक्त ब्रीडर सीड उपलब्ध होगा. गुणवत्तापूर्ण बीज मिलने से गन्ना उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और किसानों की आय में स्थायी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों संस्थाओं के बीच तकनीकी हस्तांतरण और सहयोग की गति भी तेज होगी.

किसानों की आय में होगा बड़ा सुधार

इस पहल से दोनों विशेषज्ञ संस्थाओं के बीज परस्पर विश्वास व तकनीकि हस्तानन्तरण में तेजी आएगी तथा उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज गन्ना उपलब्ध होगा, जिससे गन्ना उत्पादकता में वृद्धि, किसानों की आय में सुधार तथा चीनी उद्योग में मजबूती आएगी.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी, आयुक्त गन्ना एवं चीनी मिनिस्ती एस. दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

यूपी में अगले 5 दिन नहीं होगी बारिश, उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानें IMD का ताजा अपडेट

योगी सरकार ने गन्ना आपूर्ति नीति में क‍िए कई बदलाव; छोटे क‍िसानों को होगा बड़ा फायदा, जानें सबकुछ...

ICAR ने सुझाई गेहूं की यह खास किस्‍म, तापमान से लेकर रोग-कीट सब झेलने में सक्षम, इतनी है पैदावार

POST A COMMENT