 यूपी में खाद संकट के बीच सामने आया डराने वाला वीडियो (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी में खाद संकट के बीच सामने आया डराने वाला वीडियो (सांकेतिक तस्वीर)उत्तर प्रदेश में जारी खाद संकट के बीच ही एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. राज्य के शाहजहांपुर जिले की औदापुर सहकारी समिति से सामने आया वीडियो गुरुवार को पूरे राज्य में नाराजगी की वजह बन गया है. इस वायरल वीडियो के अनुसार एक किसान खाद की कमी से इतना परेशान था कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वीडियो में किसान ने कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. अब इस वीडियो ने राज्य में बाकी किसानों को गुस्से से भर दिया है.
वीडिया में किसान कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि कि अधिकारी केवल कुछ लोगों को ही खाद बांट रहे हैं, जबकि उसके जैसे छोटे किसानों को इससे वंचित रखा जा रहा है. किसान को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'इसी वजह से मैं अपनी जान देने को मजबूर हूं.' हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते बीच-बचाव कर उसे यह कदम उठाने से रोक दिया. वीडियो के वायरल होने और मामले पर हंगामा मचने के बाद, स्थानीय प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि संबंधित किसान नशे का आदी है.
हालांकि यह सिर्फ एक वीडियो नहीं है बल्कि ऑनलाइन ऐसे तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में किसानों को घंटों लंबी लाइनों में इंतजार करने के बावजूद खाद या बीज नहीं मिल पा रहे हैं. लखनऊ के एक किसान ने कहा, 'नकली जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग से संकट और बढ़ रहा है. हमें पता नहीं कि खाद कहां जा रही है.' इस बीच विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष के अनुसार अधिकारी दावा कर रहे हैं कि कोई कमी नहीं है, लेकिन यूपी में किसानों को हताशा की ओर धकेला जा रहा है.
खाद की कमी से किसान हताश हो रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने कहा, 'बीजेपी सरकार की बेअसर नीतियों की वजह से किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाद, गोबर, बीज और जरूरी चीजों तक समय पर पहुंच न होने से फसलों और रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है. यह सरकार असल में किसान विरोधी है और गरीबों के लिए नुकसानदायक है.'
वहीं लखनऊ के एक किसान विजय सिंह ने कहा कि कुछ इलाकों में निचले लेवल के सरकारी अधिकारी अपने फायदे वाले लोगों, जिनमें कालाबाजारी करने वाले भी शामिल हैं, की मदद कर रहे हैं, जिससे लंबी लाइनें लग रही हैं और सप्लाई कम हो रही है. किसान की मानें तो उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बनी खाद नेपाल में ऊंची कीमतों पर बेची जा रही है. यह एक और समस्या है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today