यूपी में अगले 5 दिन नहीं होगी बारिश, उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानें IMD का ताजा अपडेट

यूपी में अगले 5 दिन नहीं होगी बारिश, उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather News: जबकि अगले 24 घंटों तक प्रदेश में सामान्य से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहावना रहेगा. हालांकि इसके बाद उमस का असर और अधिक बढ़ने की आशंका है. इसका सीधा असर किसानों पर भी पड़ेगा, क्योंकि फसलों के लिए बारिश की कमी एक बड़ी चुनौती बन सकती है.

Advertisement
यूपी में अगले 5 दिन नहीं होगी बारिश, उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानें IMD का ताजा अपडेटयूपी में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है. पिछले कई दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. केवल हल्की और छिटपुट बारिश ही देखने को मिलेगी. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही धूप और उमस के बीच देर रात गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई. 

तेज हवाएं चलने से मौसम होगा सुहावना

इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. केवल हल्की और छिटपुट बारिश ही देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. जबकि अगले 24 घंटों तक प्रदेश में सामान्य से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहावना रहेगा. हालांकि इसके बाद उमस का असर और अधिक बढ़ने की आशंका है. इसका सीधा असर किसानों पर भी पड़ेगा, क्योंकि फसलों के लिए बारिश की कमी एक बड़ी चुनौती बन सकती है.

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि आज सुबह के समय इटावा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत और कासगंज में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

यूपी में कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

इसके बाद 6 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इसी तरह 7, 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 9 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

एक्सपर्ट देवेंद्र त्रिपाठी से जानें कैसा रहेगा इस महीने मौसम

योगी सरकार ने गन्ना आपूर्ति नीति में क‍िए कई बदलाव; छोटे क‍िसानों को होगा बड़ा फायदा, जानें सबकुछ...

मिर्च के पौधे में नहीं आ रहे फल तो फौरन करें ये घरेलू उपाय, फलों से लद जाएगा पौधा

POST A COMMENT