भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल एडवाइजरी जारी की है. इसमें अलग-अलग फसलों के हिसाब से बताया गया है कि किसान मौसम खराब होने पर क्या करें. इसमें बताया गया है कि किसान किस फसल में कौन सी दवा का प्रयोग करें. आईएमडी ने कहा है, सरसों, चना और गेहूं की फसलों की बुवाई जारी रखें. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे खरीफ अनाज/बीज को 10 से 12 परसेंट नमी स्तर पर सुखाकर भंडारित करें. हल्की बारिश के साथ साफ या आंशिक रूप से बादल छाए रहने की स्थिति को देखते हुए, रबी फसलों के लिए बुवाई शुरू कर देनी चाहिए.
फसल एडवाइजरी में आईएमडी ने कहा है, रबी फसलों की बुवाई के बाद मिट्टी में नमी को बनाए रखने के लिए उचित तरीके से पाटा लगाना चाहिए. समय पर बोई गई सरसों, चना और मटर की फसलों पर कीट-पतंगों और बीमारियों के संक्रमण की निगरानी रखें. सब्जियों में खरपतवारों को हटाने के लिए निराई-गुड़ाई की सलाह दी जाती है. उर्वरक की बची खुराक को 15-25 दिन पुरानी फसल में डालना चाहिए. सरसों, मूली और सेम में एफिड्स बढ़ने की संभावना है, इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे फसल पर कड़ी नजर रखें और यदि संक्रमण लिमिट से अधिक है तो इमिडाक्लोप्रिड @ 0.5 मिली/लीटर पानी का छिड़काव करें.
आईएमडी ने कहा है, गेहूं की बताई गई किस्मों के साथ देर से बुवाई पूरी करें. बुवाई के 21-25 दिन बाद फसल की सिंचाई करें. आइसोप्रोटूरॉन या 2,4-डी जैसे शाकनाशियों का उपयोग करके खरपतवारों को नियंत्रित करें. दो सिंचाई वाली गेहूं की उपयुक्त किस्में हैं HI 1500, HI 1531 और HW 2004 आदि. समय पर बुवाई और 04 सिंचाई वाली किस्में हैं- HI8498, HI 1418, HI 1479, HI - 1544 और 06 सिंचाई किस्में हैं GW451, GW322, GW - 366 आदि. इनकी खेती कर सकते हैं. इसकी बीज दर 100 किग्रा/हेक्टेयर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today