NSC: इस बरसात गार्डन में उगाएं टमाटर की यह खास किस्म, यहां सस्ते में मिलेंगे बीज

NSC: इस बरसात गार्डन में उगाएं टमाटर की यह खास किस्म, यहां सस्ते में मिलेंगे बीज

Tomato Farming: अगर आप घर के गमले में या खेतों में टमाटर उगाना चाहते हैं तो ये समय बेस्ट है. ऐसे में किसानों और आम लोगों की सुविधा के लिए ये सरकारी संस्था सस्ते में टमाटर की बीज बेच रही है.

Advertisement
NSC: इस बरसात गार्डन में उगाएं टमाटर की यह खास किस्म, यहां सस्ते में मिलेंगे बीजटमाटर की खेती

टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त कमाई का एक बेहतर जरिया है. इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जो बंपर उपज देती हैं. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाजार में सालभर रहती है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि बरसात के दिनों टमाटर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. साथ ही लोग टमाटर की महंगी कीमतों से बचने के लिए इसे अपने गार्डन में भी उगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी टमाटर की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं तो आप टमाटर की बेस्ट किस्म अर्का सम्राट की बीज सस्ते में यहां से खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें टमाटर के बीज?

देश में किसान नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन टमाटर के बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

अर्का सम्राट किस्म की खासियत

टमाटर की अर्का सम्राट किस्म एक लोकप्रिय संकर किस्म है, जो भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा विकसित की गई है. यह किस्म अपनी बंपर उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है, खासकर लीफ कर्ल वायरस, बैक्टीरियल ब्लाइट, और अर्ली ब्लाइट जैसी बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधी है. वहीं, इस किस्म की बुवाई बरसात में यानी अगस्त में कर सकते हैं.  

कितनी है टमाटर के बीज की कीमत?

अगर आप टमाटर की खेती करना चाहते हैं तो अर्का सम्राट किस्म के 10 ग्राम के पैकेट का बीज फिलहाल 31 फीसदी छूट के साथ 300 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएंगे. इसे खरीद कर आप आसानी से टमाटर की खेती और गार्डनिंग दोनों कर सकते हैं. साथ ही इससे बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं.

किसान कैसे करें टमाटर की खेती?

टमाटर गर्म जलवायु में अच्छी तरह से बढ़ता है, लेकिन इसकी खेती बरसात के मौसम में भी की जा सकती है. टमाटर के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. वहीं, इसकी खेती से पहले खेत को 4-5 बार जोतना चाहिए और मिट्टी को भुरभुरा बनाना चाहिए. खेत को समतल समतल करने के बाद, गोबर की खाद और कार्बोफ्यूरान या नीम केक डालना चाहिए. इसके बाद बीज की बुवाई करना चाहिए.

गमले में कैसे उगाएं टमाटर?

गमले में टमाटर उगाने के लिए सबसे पहले, एक अच्छा गमला चुनें जिसमें अच्छी जल निकासी हो. फिर अच्छी क्वालिटी वाली मिट्टी और खाद का उपयोग करें. टमाटर के बीजों को गमले में बोएं और उन्हें नियमित रूप से पानी दें. इसके बाद जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं, तो उन्हें गमले से निकालकर बड़े गमले में लगा दें. वहीं, नियमित रूप से खाद और पानी देते रहें, और कुछ ही महीनों में, आप अपने घर पर ही ताजे टमाटर का मजा ले सकते हैं.

POST A COMMENT