खेती के लिए जरूरी खाद और उर्वरक बनाने वाली कंपनी इफको ने एक बार फिर ये नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी को 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होने की उम्मीद है. पिछले तीन वित्तीय सालों से कंपनी इसी तरह से लाभ कमाती जा रही है. इस नई उपलब्धि के साथ ही इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) यूएस अवस्थी को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी कंपनी इसी तरह से परफॉर्म करती रहेगी.
कंपनी ने नैनो-उर्वरकों की बिक्री में साल-दर-साल 47 फीसदी की वृद्धि हासिल कर है. इसमें इफको नैनो डीएपी ने साल-दर-साल बिक्री में 118 फीसदी की वृद्धि के साथ सबसे अच्छे ग्रोथ रिजल्ट्स दिए हैं. साथ ही नैनो-उर्वरकों को 40 देशों में निर्यात किया गया. इफको की तरफ से बताया गया है कि सागरिका, डब्ल्यूएसएफ, स्पेशलिटी और जैव-उर्वरकों की बिक्री में भी वृद्धि हुई है. नतीजों से उत्तसाहित कंपनी के एमडी यूएस अवस्थी ने साल 2024-25 को एक शानदार साल करार दिया है.
यह भी पढ़ें-एमएसपी पर राज्यों का प्रस्ताव रिजेक्ट, महाराष्ट्र ने 4461 रुपये प्रति क्विंटल मांगा गेहूं का दाम
उनका कहना है कि इफको ने नैनो फर्टिलाइजर और एग्री ड्रोन के तौर पर किसानों के लिए नई इनोवेटिव एग्री टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया. वह यह बताना भी नहीं भूले कि किस तरह से सहकारिता मंत्रालय की तरफ से भारत के पहले सहकारिता विश्वविद्यालय त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के गठन का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि इफको इस पहल में पूरा समर्थन मुहैया कराएगा. इससे देश भर में सहकारी समितियों में और ज्यादा पेशेवर कामकाज की समझ आएगी.
यह भी पढ़ें-प्याज पर निर्यात शुल्क हटते ही मुंबई और चेन्नई में निर्यातकों की भीड़, तेजी से हो रहे रजिस्ट्रेशन
एमडी यूएस अवस्थी ने जानकारी दी कि जल्द ही इफको मिट्टी में मूल खुराक के तौर पर प्रयोग होने वाले नैनो एनपीके दानेदार उर्वरक को भी लॉन्च करने वाला है. नैनो एनपीके उर्वरक मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक और कॉपर से लैस है. यह फसल उत्पादकता बढ़ाने और पोषक तत्वों के नुकसान को कम करने में मदद करेगा. साथ ही लिक्विड नैनो यूरिया प्लस और लिक्विड नैनो डीएपी के साथ यह मिट्टी से पारंपरिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को खत्म कर सकता है. वहीं प्राथमिक पोषक तत्वों के साथ संतुलित पोषण को और बढ़ावा देगा.
साथ ही नैनो टेक्नोलॉजी, ड्रोन टेक्नोलॉजी और एआई की टेक्नोलॉजी को शामिल करके हम देश की कृषि और खाद्य मूल्य श्रृंखला को बदल रहे हैं. एमडी अवस्थी ने बताया कि कैसे इफको ने नमो ड्रोन दीदी के तौर पर 300 महिला किसानों को लिक्विड फर्टिलाइजर्स के छिड़काव के लिए ड्रोन ट्रेनिंग मुहैया कराई है. साथ ही 1764 से ज्यादा ग्रामीण ड्रोन उद्यमियों को ट्रेनिंग दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today