बेंगलुरु में पॉलीहाउस खेती का बढ़ा ट्रेंड, इस सब्सिडी योजना का जमकर फायदा उठा रहे किसान 

बेंगलुरु में पॉलीहाउस खेती का बढ़ा ट्रेंड, इस सब्सिडी योजना का जमकर फायदा उठा रहे किसान 

डेटा से पता चला है कि साल 2021-22 में सब्सिडी कार्यक्रम के तहत अर्बन बेंगलुरु में सिर्फ 5.2 हेक्टेयर भूमि ही इसके लिए प्रयोग की गई थी. जबकि साल 2023-24 तक यह बढ़कर 18.96 हेक्टेयर तक हो गई है. इससे पता चलता है कि इस तरह की कृषि पद्धतियों के लिए किसानों की रुचि बढ़ती जा रही है. इन ग्रीनहाउस में सिर्फ कुछ ही तरह की फसलें उगाई जा सकती हैं,.

Advertisement
बेंगलुरु में पॉलीहाउस खेती का बढ़ा ट्रेंड, इस सब्सिडी योजना का जमकर फायदा उठा रहे किसान बेंगलुरु में किसानों के बीच बढ़ा पॉलीहाउस फार्मिंग का क्रेज

पूरी दुनिया में अब क्‍लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन नजर आने लगा है और अब इसने फसलों पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. जलवायु परिस्थितियां अब बहुत ही अनिश्चित हो गई हैं. इन हालातों को देखते हुए कर्नाटक राज्‍य की राजधानी बेंगलुरु और उसके आस-पास के ज्‍यादा से ज्‍यादा किसान अब ग्रीनहाउस या पॉलीहाउस में फसल उगाने की तरफ बढ़ रहे हैं. यहां पर कई किसानों ने पॉलीहाउस खेती के फायदों को देखते हुए इसकी तरफ रुख किया है. 

बेंगलुरु शहर के किसान बड़े लाभार्थी 

अखबार डेक्‍कन हेराल्‍ड ने अपनी एक रिपोर्ट में राष्‍ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) के कुछ आंकड़ों का हवाला दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीनहाउस खेती के क्षेत्र में साल 2021-22 और 2023-24 के बीच बेंगलुरु में करीब  300 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसे सरकार की तरफ से भी आंशिक तौर पर समर्थन दिया जाता है. बागवानी विभाग एनएचएम के तहत ग्रीनहाउस शुरू करने पर करीब 50 फीसदी की सब्सिडी प्रदान करता है.  सब्सिडी के जरिये सौदे को और भी बेहतर बनाया जाता है और बेंगलुरु शहर के किसान राज्‍य में इसके सबसे बड़े लाभार्थी हैं. 

यह भी पढ़ें-नौकरीपेशा को नए इनकम टैक्स रिजीम में राहत! 15 लाख से ज्यादा कमाई पर 20% से ज्यादा टैक्स नहीं

लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड 

डेटा से पता चला है कि साल 2021-22 में सब्सिडी कार्यक्रम के तहत अर्बन बेंगलुरु में सिर्फ 5.2 हेक्टेयर भूमि ही इसके लिए प्रयोग की गई थी. जबकि साल 2023-24 तक यह बढ़कर 18.96 हेक्टेयर तक हो गई है. इससे पता चलता है कि इस तरह की कृषि पद्धतियों के लिए किसानों की रुचि बढ़ती जा रही है. इन ग्रीनहाउस में सिर्फ कुछ ही तरह की फसलें उगाई जा सकती हैं, लेकिन बागवानी अधिकारियों की मानें तो इस तरह की परंपराओं की मदद से फसल तीन या चार गुना तक बढ़ सकती है. इस वजह से किसान इस‍के लिए आकर्षित हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-बिहार में बजट की बहार... सड़क, कॉलेज, स्टेडियम और एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान

किसान उगा रहे सब्जियां भी 

एनएचएम के तहत ग्रीनहाउस योजना के इंचार्ज श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, 'इन ग्रीनहाउस में ज्‍यादातर कारनेशन, गुलाब, एंथुरियम और जरबेरा जैसे फूल उगाए जाते हैं.  हालांकि, कई किसानों ने शिमला मिर्च, टमाटर और खीरे जैसी सब्जियां भी उगानी शुरू कर दी हैं. चूंकि फसल बीमारियों से सुरक्षित है और एक विनियमित वातावरण में उगती है, इसलिए उपज तीन या चार गुना बढ़ जाती है.  ग्रीनहाउस में खेती करने से फसलें भारी बारिश और ज्‍यादा तापमान जैसी जलवायु अनिश्चितताओं से सुरक्षित रहती हैं. 

यह भी पढ़ें-पान किसानों का KCC बनवाएगी सरकार, खेती के लिए 36,000 रुपये तक ले सकेंगे लोन

क्‍या कहते हैं किसान  

एक एकड़ जमीन पर ग्रीनहाउस बनाने में करीब 30 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं. सब्सिडी के साथ किसानों को कम से कम 15 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. एक किसान अरविंद टीएम की मानें तो जब भारी बारिश होती है या जब बीमारियां फैलती हैं तो आम तौर पर फसल का नुकसान बहुत ज्‍यादा होता है. जब ग्रीनहाउस में इन्‍हें उगाया जाता है तो जलवायु से जुड़ी अनिश्चितताएं और बीमारी दोनों दूर रहते हैं. डोड्डाबल्लापुरा के किसान अरविंद टीएम साल 2006 से ग्रीनहाउस में फूल उगा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि इसमें निवेश बहुत ज्‍यादा करना पड़ता है लेकिन यह फायदेमंद है. 

POST A COMMENT