
गुलाब दिखने में जितने खूबसूरत और मनमोहक लगते हैं, इसकी खेती उतनी ही मुश्किल होती है. गुलाब को आप गमले में भी उगा सकते हैं और अपने बगीचे में भी. गुलाब के पौधे अनगिनत किस्मों में आते हैं, जो विभिन्न जलवायु, खिलने के मौसम और रंग प्राथमिकताओं के अनुकूल होते हैं. बेशक गुलाब उगाना मुश्किल हो सकता है लेकिन इन टिप्स की मदद से आप इन्हें उगा भी सकते हैं और इनका ख्याल भी रख सकते हैं.
गुलाब का पौधा उगाने के लिए जरूरी बातें
गुलाब के फूल प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप में फलते-फूलते हैं, खासकर सुबह के समय. गुलाब को खुली धूप वाली जगह पसंद होती है.
गुलाब के फूल उगाने के लिए मिट्टी की पीएच वैल्यू 6.0 से 6.5 के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे गमले का चयन करें जिसमें पानी की निकासी अच्छी हो.
मिट्टी को लगातार नम रखें लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें. सप्ताह में एक या दो बार ज्यादा पानी डालें.
गुलाब उगाने के लिए जलवायु 15°C और 26°C के बीच होनी चाहिए. यानी फरवरी मार्च का महीना गुलाब उगाने के लिए बेहतरीन है.
पौधे की नियमित छंटाई इसके पौधे के विकास और फूलों की ग्रोथ के लिए जरूरी मानी जाती है.
कैसे करें गुलाब की बागवानी
सबसे पहले आपको जिस वैरायटी का गुलाब लगाना है उसकी कटिंग ले लें. भारत में गुलाब ज्यादातर ग्राफ्टिंग और बडिंग विधि से उगाया जाता है.
गुलाबों को वसंत ऋतु में लगाया जाना सबसे अच्छा होता है.
आप जिस कंटेनर में गुलाब लगाने जा रहे हैं वो गहरा और चौड़ा होना चाहिए और इसमें निकासी की जगह होनी चाहिए.
मिट्टी के मिश्रण में एक हिस्सा फार्म यार्ड फर्टिलाइजर और एक हिस्सा जैव-खाद भी होना चाहिए.
तैयार गमले में कलम या तने को मिट्टी में 6 इंच गहराई में लगाएं और फिर चारों तरफ मिट्टी डाल दें.
कलम लगाने के तुरंत बाद पौधे को पानी दें ताकि कमी और पोषण से पौधा विकास कर सके.
ऐसे पा सकते हैं गुलाब के पौधे में फ्लावरिंग
गुलाब की अच्छी देखभाल के लिए उसकी मिट्टी की समय समय पर गुड़ाई करके उसमें वर्मिकमपोस्ट या गोबर की खाद डालें. पानी तभी दें जब गमले की मिट्टी सूखी दिखे. अच्छी फ्लावरिंग के लिए महीने में एक बार चायपत्ती से बनी खाद डालें. इसके अलावा आप गुलाब के पौधे में हर 2 महीने में एक मुठ्ठी बोन मील पाउडर डालें.
कैसे बना सकते हैं चायपत्ती की खाद
अगर आपके गुलाब में अच्छे फूल नहीं आते हैं तो इस्तेमाल की हुई चायपत्ती में से अदरक वगैरा निकालकर इन्हें धो लीजिए और दो तीन दिन तक अच्छे से धूप में सुखाने के बाद हर बीस पच्चीस दिनों पर दो चम्मच डाला करें. इसमें नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है और यह मिट्टी की पीएच को एसिडिक बनाती है जिसके कारण आपके पौधे में भी अच्छे गुलाब आने लगेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today