
जेरेनियम (पेलार्गोनियम एसपीपी) गर्मियों में खिलने वाला पौधा है. इसमें बेहद खूबसूरत फूल आते हैं. इसकी पत्तियां गहरी लोब वाली होती हैं और खुशबूदार होती हैं. जेरेनियम मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका का पौधा है. इस पौधे को लगाने के लिए तापमान 35 से 40 डिग्री होना चाहिए और इसे कुछ खास केयर की जरूरत भी नहीं पड़ती है. आज जेरेनियम तभी लगाएं जब ठंड एकदम जा चुकी हो.
जेरेनियम का पौधा लगाने ने पहले ध्यान रखें ये बातें
जेरेनियम का पौधा ऐसी जगह लगाएं जहां कड़ी धूप आती हो. इसे प्रतिदिन 4 से 8 घंटे तक सीधी धूप मिलनी चाहिए. आप जेरेनियम के पौधे कहां और कैसे उगाते हैं, इसके आधार पर उनकी ज़रूरतें अलग-अलग हो सकती हैं.
आप जेरेनियम को गमले में भी उगा सकते हैं. जेरेनियम को अच्छी जल निकासी वाले मध्यम से बड़े आकार के गमलों (कम से कम 30-40 सेमी चौड़ा और गहरा) में उगाया जा सकता है.
गमलों में लगे जेरेनियम को हर दिन पानी देने की जरूरत पड़ती है. जेरेनियम गीली मिट्टी की तुलना में सूखी मिट्टी को बेहतर ढंग से सहन करते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें और सुनिश्चित करें कि इन्हें अच्छी जल निकासी वाले गमले में लगाया जाए.
कैसे लगाएं जेरेनियम प्लांट
सबसे पहले नर्सरी से जेरेनियम प्लांट लाएं. पौधे चुनते वक्त हमेशा वो पौधे चुनें जो छोटे हों. जेरेनियम प्लांट लगाने के लिए गमले को मिट्टी से भरें. दोमट मिट्टी पौधों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. अब जेरेनियम को नर्सरी पॉट से धीरे से हटाएं, याद रखें इसकी जड़े ज्यादा हिलनी नहीं चाहिए. पौधों के चारों ओर रूटबॉल भरें. नमी बनाए रखने के लिए गमले में थोड़ा पानी डालें.
आप इसे कटिंग से भी लगा सकते हैं. अगर आप गर्म जलवायु में रहते हैं, तो गर्मियों की शुरुआत में कटिंग लगाएं. एक कटिंग के लिए 7.5 सेंटीमीटर /3 इंच, और पांच कटिंग तक के लिए 12.5 सेंटीमीटर(5 इंच) साइज के गमले का इस्तेमाल करें. जेरेनियम को अच्छी तरह विकसित होने के लिए बहुत कम रखरखाव की जरूरत होती है.
जेरेनियम में फ्लावरिंग कैसे पाएं
अगर आप जेरेनियम में ज्यादा फ्लावरिंग चाहते हैं तो फूल खिलने के बाद अगर सूख जाए तो उसे तोड़कर अलग कर दें.
अगले सीजन में अगर आप जेरेनियम में ज्यादा फूल चाहते हैं तो गर्मियों के आखिर में या शरद ऋतु की शुरुआत में जेरेनियम की कटाई कर दें.
कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके जेरेनियम में फ्लावरिंग नहीं आती. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह गीली मिट्टी हो सकती है. अगर आपका वातावरण आर्द्र और बरसाती है, तो आपके पौधे खराब हो सकते हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए अपने पौधों को धूप वाली जगह पर रखें. ज्यादा पानी देने से बचें और पौधों के मलबे को मिट्टी से हटाते रहें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today