UP : फेसबुक लाइव से गन्ना किसान सीखेंगे खेती के तकनीकी पहलू

UP : फेसबुक लाइव से गन्ना किसान सीखेंगे खेती के तकनीकी पहलू

यूपी में योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के मकसद को पूरा करने के लिए किसानों को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने पर जोर दे रही है. इसमें किसानों को खेती की नित नई जानकारियां देने के लिए सोशल मीडिया का भी भरपूर सहारा लिया जा रहा है. इस क्रम में सरकार ने गन्ना किसानों को नई तकनीकी जानकारियों से लैस करने के लिए फेसबुक लाइव का सहारा लिया है.

Advertisement
UP : फेसबुक लाइव से गन्ना किसान सीखेंगे खेती के तकनीकी पहलूगन्ना बीज तैयार करने वाली ग्रामीण महिलाओं सहित सभी गन्ना किसान फेसबुक लाइव से सीखेंगे खेती के गुर, फोटो: किसान तक‍

 यूपी के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने किसानों को गन्ना की खेती से जुड़ी नवीनतम जानकारियां देने और खेती के काम में तकनीकी दिक्कतों का समाधान करने के लिए सोशल मीडिया काे हथियार बनाया है. इसके तहत किसानों को फेसबुक लाइव के जरिए वैज्ञानिकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों से जोड़ा जा रहा है. इसमें गन्ना किसान न केवल अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए विशेषज्ञों से सीधे रूबरू होते हैं, बल्कि किसानों की तकनीकी सहायता के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों के बारे में भी किसानों को पुख्ता जानकारियां उन्हें नियमित रूप से मिल जाती हैं.

हर सप्ताह होने लगा फेसबुक लाइव

यूपी सरकार की गन्ना शोध परिषद द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत गन्ना की खेती से सम्बन्धित समसामयिक विषयों पर नवीनतम तकनीकी जानकारी फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश के गन्ना किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए प्रत्येक सप्ताह हर शनिवार को सायं 4:00 बजे से फेसबुक लाइव का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें, गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : बकाया भुगतान के 450 करोड़ रुपये जारी, डीबीटी से होगा भुगतान

 गन्ना शोध परिषद के निदेशक डॉ एसके शुक्ल ने बताया कि आगामी शनिवार यानि 20 मई को आयोजित होने वाले फेसबुक लाइव कार्यक्रम में विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी प्रदेश के गन्ना किसानों से मुखातिब होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों के हित में यूपी सरकार द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कामों से डा भूसरेड्डी फेसबुक लाइव में किसानों को अवगत कराएंगे.

पूरी तरह से डिजिटल हुआ विभाग

डॉ. शुक्ला ने दावा किया कि यूपी सरकार का चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग पूरी तरह डिजिटल हो गया है. इसके फलस्वरूप प्रदेश के गन्ना किसान अब 'स्मार्ट गन्ना किसान' की श्रेणी में आ गए हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि प्रदेश के गन्ना किसान अब घर बैठे मोबाइल फोन पर सर्वे- सट्टा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर लेते हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रदेश के गन्ना किसानों को 'ई- गन्ना ऐप' पर एवं कृषि निवेशों की ऑनलाइन जानकारी 'कृषि निवेश ऐप' के जरिए मिलने लगी है. इतना ही नहीं, गन्ना सप्लाई हेतु सप्लाई टिकट भी किसानों को अब डिजिटल फॉर्मेट में एसएमएस के जरिए फोन पर मिल जाता है.

ये भी पढ़ें, खुशखबरी: यूपी के क‍िसान अब शुगर म‍िल्स को पेराई के ल‍िए पहले से अध‍िक गन्ना दे सकेंगे

गन्ना किसान उठाएं लाभ

डा. शुक्ल ने प्रदेश के गन्ना किसानों से आगामी शनिवार को डा भूसरेड्डी के साथ फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे तौर पर विभाग प्रमुख के समक्ष प्रभावी रूप से पेश कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव का सीधा प्रसारण गन्ना विकास विभाग एवं गन्ना शोध परिषद के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल के जरिए भी होगा.

उन्होंने गन्ना किसानों से विभाग की डिजिटल सेवाओं का लाभ भी बढ़ चढ़ कर उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं से किसान के जुड़ने से न केवल किसानों के काम जल्द पूरे होते हैं, बल्कि इससे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित हो पाती है.

POST A COMMENT