किसानों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में स्थित कृषि भवन के सभागार में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र में सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा पहाड़ी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
पिंटू मीणा पहाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान में कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोगों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किसानों को नई तकनीकों, सरकारी योजनाओं और मौसम की जानकारी से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में सहायक हो सकता है. अपने संबोधन में पिंटू मीणा पहाड़ी ने कृषि में सोशल मीडिया के कुछ प्रभावी उपयोगों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि किसान अब व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़कर फसलों से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान पा सकते हैं, वहीं यूट्यूब चैनल पर विशेषज्ञ कृषि तकनीकों और उपकरणों का लाइव प्रदर्शन करके किसानों को सीधे तौर पर शिक्षित किया जा सकता है.
पहाड़ी ने यह भी बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कृषि उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक बेचने के लिए किया जा सकता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होती है और किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलता है. इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजस्थान के इस सफल मॉडल की सराहना करते हुए इसे उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से 'विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश' और 'विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित कृषि' के संकल्प को पूरा करने के लिए समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया.
उधर, कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया को दुधारी तलवार बताते हुए कहा कि हमें इसके सकारात्मक पक्ष का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए ताकि किसान सशक्त और समृद्ध बन सकें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सही जानकारी का समय पर प्रसार ही कृषि में क्रांति ला सकता है. यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में डिजिटल नवाचारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें-
दिनभर लंबी लाइन और शाम में मिलती है केवल एक बोरी खाद, 750 गोदामों पर एक जैसा हाल
Goat Milking: बकरी गर्भवती है या दूध दे रही है तो ऐसे बढ़ा दें उसकी खुराक, बना लें ये चार्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today