उत्तर प्रदेश में 30 अगस्त से होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानिए पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में 30 अगस्त से होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानिए पूर्वानुमान

UP Ka Mausam: अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसूनी सक्रियता में कमी बनी रहेगी. दक्षिणी उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला निम्नदाब क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है और उससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान की ओर खिसक गया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में 30 अगस्त से होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानिए पूर्वानुमानउत्तर प्रदेश में बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है.

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है. लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 अगस्त यानी बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ सहित मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 30 अगस्त के बाद से ठीकठाक बारिश देखने को मिल सकती है.

उधर पूर्वांचल के ज्यादातर जिलो में भी आज बारिश के आसार नहीं है. वाराणसी,मिर्जापुर,गाजीपुर, जौनपुर,आजमगढ़, चंदौली,सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गोरखपुर,बस्ती में भी मौसम सामान्य रहेगा और उमस भरी गर्मी लोगो को परेशान करेगी. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसूनी सक्रियता में कमी बनी रहेगी. दक्षिणी उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला निम्नदाब क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है और उससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान की ओर खिसक गया है.

इसके अलावा उड़ीसा तट से दूर उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना एक अन्य निम्नदाब क्षेत्र भी प्रदेश में कोई खास असर नहीं डाल रहा है. इस कारण अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड से सटे जनपदों को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में केवल छिटपुट वर्षा ही देखने को मिलेगी. 

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 28 और 29 अगस्त को भी मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश की कमी से अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. लेकिन 30 और 31 अगस्त से फिर से तेज बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान फिर से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.

ये भी पढे़ं-

Kala Namak Rice: जिंक का कैप्सूल है ये चावल, डायबिटीज वाले भी खूब खाएं; अंग्रेजों ने भारत से लूटने के लिए अलग से बिछाई थी रेलवे लाइन

यूपी में 1 लाख सूर्य सखियों से गांव-गांव तक पहुंचेगी रोशनी, जानें क्या है योगी सरकार का नया प्रोजेक्ट

नीतीश सरकार बड़ा फैसला: किसान सलाहकारों का मानदेय 13,000 से बढ़ाकर 21,000 रुपये हुआ, 1 अप्रैल 2025 से लागू

POST A COMMENT