राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है. लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 अगस्त यानी बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ सहित मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 30 अगस्त के बाद से ठीकठाक बारिश देखने को मिल सकती है.
उधर पूर्वांचल के ज्यादातर जिलो में भी आज बारिश के आसार नहीं है. वाराणसी,मिर्जापुर,गाजीपुर, जौनपुर,आजमगढ़, चंदौली,सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गोरखपुर,बस्ती में भी मौसम सामान्य रहेगा और उमस भरी गर्मी लोगो को परेशान करेगी. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसूनी सक्रियता में कमी बनी रहेगी. दक्षिणी उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला निम्नदाब क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है और उससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान की ओर खिसक गया है.
इसके अलावा उड़ीसा तट से दूर उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना एक अन्य निम्नदाब क्षेत्र भी प्रदेश में कोई खास असर नहीं डाल रहा है. इस कारण अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड से सटे जनपदों को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में केवल छिटपुट वर्षा ही देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 28 और 29 अगस्त को भी मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश की कमी से अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. लेकिन 30 और 31 अगस्त से फिर से तेज बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान फिर से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today