New Holland के इस ट्रैक्टर के आगे नहीं टिकेगा कोई और ट्रैक्टर, जानिए आखिर इसमें ऐसा क्या है खास?
ट्रैक्टर खरीदते वक्त वारंटी चेक करना भी बेहद जरूरी होता है. सामान्य तौर पर एक ट्रैक्टर पर 2-5 साल तक की वारंटी मिलती है. वारंटी का मतलब है कि उस समय तक अगर ट्रैक्टर में कोई खराबी आती है तो कंपनी उसे ठीक करके देगी. Mahindra, Swaraj, Sonalika, Eicher, Massey और बाकी ट्रैक्टर कंपनी 3 साल या 3000 घंटे की वारंटी देती हैं. कई बार एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर भी होता है जिसमें 2-3 हजार रुपये ज्यादा देकर अगले 1 या 2 साल की वारंटी और मिल जाती है. लेकिन New Holland कंपनी के ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को फायदा ही फायदा है क्योंकि इनके ट्रैक्टर पर बाकी सभी ट्रैक्टर्स के मुकाबले सबसे ज्यादा वारंटी मिल रही है.
ट्रैक्टर खरीदने के बाद अगर उसमें कोई खराबी आ जाये तो ये किसान के लिए एक सिरदर्दी के अलावा खर्चा भी है. वारंटी के अंदर खराबी आने पर तो कंपनी की ओर से सर्विस मिल जाती है लेकिन अगर ट्रैक्टर वारंटी पीरियड में नहीं है तो उसे ठीक करने की पूरी जिम्मेदारी खरीददार की है. ऐसे में ज्यादा वारंटी वाले ट्रैक्टर खरीदना किसानों के फायदे का सौदा है. सबसे ज्यादा वारंटी देने के मामले में न्यू हॉलैंड कंपनी नंबर-1 है. इस कंपनी के ट्रैक्टर में 2,3 या 5 साल की नहीं बल्कि पूरे 6 साल या 6000 घंटे की वांरटी मिलती है. न्यू हॉलैंड कंपनी पिछले 125 साल से एग्रीकल्चर फील्ड से जुड़ी है और ट्रैक्टर के अलावा खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बनाती है. 125 साल पूरे होने के बाद इस कंपनी ने किसानों के साथ अपना रिश्ता और मजबूत करने और उनका भरोसा जीतने के लिए एक ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर में न्यू हॉलैंड ने अपने ट्रैक्टर्स पर वारंटी पीरियड बढ़ा दिया है. किसानों के लिए ये अच्छी बात है और अगर वो न्यू हॉलैंड का ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उनको पूरे 6 साल की वारंटी मिलती है. ये वारंटी 6000 घंटे या 6 साल जो इसमें से पहले पूरा हो उस पर लागू है.
New Holland का कौन सा ट्रैक्टर हैं किसानों के लिए बेस्ट?
इस कंपनी में ट्रैक्टर की पूरी एक सीरीज है जिसमें अलग अलग हॉर्सपावर के ट्रैक्टर मिल जायेंगे. सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में 40-50HP के ट्रैक्टर हैं और इसमें भी किसानों का भरोसा New Holland Excel 4710 पर है. ये 47HP का ट्रैक्टर है जिसकी कीमत 7.12-9.16 लाख रुपये के बीच है.
इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2700CC का वाटर कूल्ड इंजन है. इसका RPM 2250 है. ट्रैक्टर का वजन 2040 किलोग्राम है और ये 1800 किलोग्राम तक वजन या कृषि उपकरण उठा सकता है.
इस ट्रैक्टर में 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे. 2 व्हील वाले का व्हील बेस 1955MM है और 4 व्हील ड्राइव वाले का व्हील बेस 2005MM है. ग्राउंड क्लीयरेंस 2 व्हील में 425MM है और 4 व्हील में 370MM है.
इस ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं, 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल दोनों क्लच के साथ पावर या मैनुअल स्टेयरिंग ऑप्शन है.
ज्यादा वारंटी के अलावा ये शानदार माइलेज वाला देने वाला ट्रैक्टर है और कम डीजल में ज्यादा देर तक चलता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 62 लीटर है.