सिर्फ 3 फुट चौड़े रास्ते से भी निकल सकता है KUBOTA का ये मिनी ट्रैक्टर, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

सिर्फ 3 फुट चौड़े रास्ते से भी निकल सकता है KUBOTA का ये मिनी ट्रैक्टर, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

देश में सामान्य तरीके से खेती करने के अलावा हॉर्टीकल्चर का स्कोप भी बढ़ रहा है जिसमें किसान कई तरह की बागवानी करते हैं. इसमें कैश क्रॉप जैसे फल और सब्जियां पैदा करने की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है और इसमें युवा किसान काफी आगे आ रहे हैं. बागबानी के लिए बड़े ट्रैक्टर की बजाय छोटे और कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ रही है जो उनके काम को मैकेनिकली अच्छी तरह से कर सके. इस डिमांड को देखते हुए मिनी ट्रैक्टर भी मार्केट में आ रहे हैं. जानिए Kubota के 2 शानदार और सस्ते मिनी ट्रैक्टर के बारे में जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है.

Advertisement
सिर्फ 3 फुट चौड़े रास्ते से भी निकल सकता है KUBOTA का ये मिनी ट्रैक्टर, कीमत 5 लाख रुपये से भी कमकुबोटा मिनी ट्रैक्टर

ट्रैक्टर के मार्केट में सबसे ज्यादा मिड सेगमेंट यानी 50-60HP के ट्रैक्टर बिकते हैं लेकिन पिछले कुछ साल में मिनी ट्रैक्टर खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है. आज महिंद्रा, स्वराज, सोनालिका और कुबोटा समेत सभी बड़ी कंपनी मिनी ट्रैक्टर भी किसानों के लिए बना रही हैं. 3-4 लाख रुपये के बजट के ट्रैक्टर इस्तेमाल में काफी आसान होते हैं. इनमें 20-22HP की पावर होती है साथ ही छोटा इंजन होता है. ये ट्रैक्टर कम डीजल खर्च करते हैं. आम,केले ,सेब या दूसरे बागानों में काम करने के लिए ये बेस्ट हैं. साइज में छोटे होने के साथ साथ ये काफी पतले भी होते हैं इसलिए छोटी-छोटी मेंढ़ जिनके बीच की चौड़ाई सिर्फ3-4 फुट तक होती है ये वहां पर भी चल सकते हैं. इनका दूसरा फायदा ये है कि ये माल ढोने के लिए भी यूज होते हैं. जानिए कुबोटा के 2 मिनी ट्रैक्टर्स के बारे में और क्या इनके फीचर्स हैं?
KUBOTA A211N मिनी ट्रैक्टर
छोटे ट्रैक्टर में कुबोटा कंपनी के A सीरीज के दो ट्रैक्टर काफी पॉपुलर हैं जिसमें से पहला मॉडल है KUBOTA A211N. ये लिटिल मास्टर ट्रैक्टर के नाम से फेमस है. इसकी खासियत 4 व्हील ड्राइव है जिससे इसे कैसी भी जगह आप इसे चलायें ये आसानी से चलेगा. इसके टायर का टर्निंग रेडियस भी कम है यानी 2.1m है जिससे इसे बेहद कम जगह में से भी इसे आसानी से टर्न किया जा सकता है या किसी भी डायरेक्शन में मोड़ा जा सकता है. 21HP का ये ट्रैक्टर सबसे छोटा और पतला है जो बेहद कम जगह में से भी निकल सकता है. इसलिए इसे खासतौर पर बागवानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके टायर काफी बड़े और दमदार है और ये खेत के बीच में 3 फुट की चौड़ाई में भी चल सकता है. इसकी कीमत 4.23-4.35 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:Powertrac ALT 4000: ये है सबसे सस्ता एंटी लिफ्ट ट्रैक्टर, माल ढोने में नहीं रहेगा पलटने का खतरा


KUBOTA A211N-OP मिनी ट्रैक्टर

इस सीरीज में दूसरा ट्रैक्टर है A211N-OP जिसमें 21HP की पावर है. ये भी बेस्ट कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है जो खेत के काम आसानी से कर सकता है साथ ही बागवानी के कामों के लिए भी परफेक्ट है. ये सिर्फ 4 फुट चौड़ी जगह में से भी निकल सकता है. 
ट्रैक्टर में 1,001CC का इंजन है और ये 2600RPM जेनेरेट करता है. इसका वजन 630 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई क्लच और मैनुअल स्टेयरिंग है. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और साथ ही 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर की कीमत 4.40 लाख रुपये है.


 

POST A COMMENT