ट्रैक्टर कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई लुभावने ऑफर लेकर आती है. फिलहाल सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर भी एक शानदार स्कीम चल रही है जिसमें ट्रैक्टर खरीदने पर सोना मिल सकता है. कोई भी सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर आप इस लकी ड्रॉ का हिस्सा बन सकते हैं. जानिए इस लकी ड्रॉ में कैसे भाग लेना है और विजेताओं के नाम की घोषणा कब होगी?
अगर आप सोनालिका ट्रैक्टर खरीदते हैं उस खरीदते वक्त एक लकी ड्रॉ फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में कुछ जानकारी भरवायी जायेगी और फिर इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी लकी ड्रॉ कॉम्पटिशन में एंट्री हो जायेगी. इस लकी ड्रॉ के माध्यम के करीब 250 लोगों को इनाम दिया जायेगा.
लकी ड्रॉ में जीतने वाले 1 व्यक्ति को 100 ग्राम सोना मिलेगा
5 विजेताओं को 50-50 ग्राम सोना मिलेगा
10 विजेताओं को 30-30 ग्राम सोना मिलेगा
51 विजेताओं को 20-20 ग्राम सोना मिलेगा
81 विजेताओं को 10-10 ग्राम सोना मिलेगा
101 विजेताओं को 5-5 ग्राम सोना मिलेगा
इस लकी ड्रॉ में आप अभी भी हिस्सा ले सकते हैं . ऑल इंडिया लकी ड्रॉ इवेंट का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किया जायेगा. इस लकी ड्रॉ इवेंट में हिस्सा लेने का या जानकारी लेने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें:John Deere 3028 EN: माइलेज का मास्टर है ये ट्रैक्टर, मिलेगा हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव फीचर
टेक्नॉलोजी, कीमत और परफॉर्मेंस में सोनालिका के ट्रैक्टर नंबर-1 हैं . सोनालिका के ट्रैक्टर की एक बड़ी खूबी है ज्यादा टॉर्क. सोनालिका ने कई ट्रैक्टर्स में कम पावर के साथ ज्यादा टॉर्क मिलता है जिससे किसानों का फायदा होता है. खासतौर पर छोटे और मध्यम किसानों के लिए ज्यादा टॉर्क वाला ट्रैक्टर फायदेमंद साबित होता है.
टॉर्क को न्यूटन-मीटर में नापा जाता है. वैसे तो जितनी ज्यादा क्षमता वाला ट्रैक्टर होता है उसमें उतना ही ज्यादा टॉर्क होता है. सामान्य तौर पर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर में ज्यादा टॉर्क देखने को मिलता है. ज्यादा टॉर्क ट्रैक्टर की भार क्षमता में बढ़ोतरी करता है और किसान खेती के मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से कर सकते हैं. ज्यादा टॉर्क वाले ट्रैक्टर काफी दमदार होते हैं और खेती के सभी काम करने के अलावा माल ढुलाई और भारी से भारी वजन खींच सकते हैं.
कई दूसरे ब्रांड में 50HP और 60HP वाले ट्रैक्टर में 200 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा जिससे ये 1000 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं. लेकिन सोनालिका के कई ट्रैक्टर जिनकी क्षमता सिर्फ 40HP है उनमें भी 200 न्यूटन मीटर टॉर्क है जिससे वो आसानी से 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकते हैं. कम HP वाले ट्रैक्टर सस्ते भी होते हैं यानी सोनालिका के ट्रैक्टर कम कीमत में वही काम कर सकते हैं जो दूसरे ट्रैक्टर थोड़ी ज्यादा कीमत में करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today